महेशनवमी महोत्सव-2022: धूमधाम के साथ मनाया गया महोत्सव, प्रतिभाओं का किया सम्मान

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। महेश नवमी महोत्सव-2022 के अन्तर्गत माहेश्वरी समाज नोखा का सामूहिक स्नेह मिलन भट्टड़ स्कूल प्रांगण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा गणेश वन्दना व महेश वन्दना के साथ की गई।

सामूहिक स्नेह मिलन के साथ-साथ भजन संगीत संध्या भी परवान चढ़ी। समाज की नवोदित प्रतिभाओं ने बेहतरीन नगमे गुनगुना कर समा बाांधा। कार्यक्रम के अगले चरण में माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सुषमा बजाज, सरोज राठी, प्रिया राठी, राधामणि चितलङ्गी, मंजू लोहिया, मैना तापड़िया, शान्ति मूंधड़ा, सुनीता बाहेती, सरिता तापड़िया, उर्मिला तापड़िया के हाथों पुरस्कृत किया गया।

जिला सभा द्वारा हुए पुरस्कृत

माहेश्वरी सभा नोखा के अध्यक्ष पुरषोतम तापड़िया ने बताया कि बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा 5 जून को जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें जिला स्तर पर प्रथम स्थान परी लाहोटी व द्वितीय स्थान पूनम लाहोटी ने प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया।

जन प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

जन प्रतिनिधियों के सम्मान में नोखा के प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, पार्षद श्रीनिवास झंवर, आसकरण भट्टड़, देवकिशन चाण्डक, अंकित तोषनीवाल, राधेश्याम लखोटिया, कैलास करवा, संतोष देवी झंवर, सावित्री देवी बाहेती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा में निकाला लक्की ड्रा

सभा सचिव शिवप्रकाश चाण्डक ने बताया कि महेशनवमी की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा के दौरान आयोजित किए गए लक्की कूपनों का ड्रा निकाला गया। ड्रा द्वारा चुने गए 4 भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

विशेष नवाचार (जुठा खाकर, जूठन कम करवाना)

माहेश्वरी समाज ने पहल करते हुए “इतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में” के अंतर्गत सभी से जूठा न छोड़ने के लिये निवेदन किया। महिलाओं व पुरुषों के लिए दोनों साइड में अलग-अलग काउंटर लगाए गए। जिसमें महिला-पुरुषों की टीम पूरे समर्पण भाव से इस व्यवस्था में जुटी रही, ताकि जूठन नहीं के बराबर जाये।

ये रहे उपस्थित

पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, आसकरण भट्टड़, रामेश्वरलाल भूतड़ा, किशनगोपाल चितलंगी, धूड़चन्द चाण्डक, माणकचंद राठी, भंवरलाल राठी, कन्हैयालाल करवा, घनश्याम भट्टड़, सत्यनारायण लाहोटी, प्रह्लाद मोहता, हरि डागा, ललित किशोर झंवर, महावीर तापड़िया, बजरंग कोठारी, भगवान लोहिया, किशन करवा, डॉ. बृजमोहन तापड़िया बालचंद बाहेती, बाबूलाल लाहोटी सहित कई लोग मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page