प्रोडेक्शन वारंट से डोडा पोस्ट परिवहन का आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियों जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। 37 किलो ग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्ट छिलका के प्रकरण में वांछित आरोपी को नोखा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि वांछित आरोपियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना जसरासर के प्रकरण जिसमें चार फरवरी को आरोपी भागीरथ राम के कब्जे की कार से 37 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका जसरासर पुलिस ने जब्त कर मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ द्वारा की गई। जांच में आरोपी भागीरथराम ने उक्त मादक पदार्थ नागौर जिला के मकोड़ी निवासी बबलू गोरा से खरीद करना बताया था। इस पर नोखा पुलिस बबलू गौरा की तलाश कर रही थी। परन्तु आरोपी पुलिस गिरफतारी के भय से गायब था। जिसे 04 जून 2022 को नागौर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में आरोपी बबलू गौरा ने उक्त मादक पदार्थ अपने साथी आरोपी नगौर जिले के मदफरास चुटीसरा निवासी गोरधन सिंवर से उसी की महिन्द्रा स्र्कोपियो एस 11 में रखकर भागीरथराम को देकर जाना बताया तथा मादक पदार्थ विक्रय से प्राप्त रूपये आपस मे आधे आधे बांटना बताया। इस पर आरोपी गोरधन सिंवर को सब जैल परबतसर से जरिये प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त किया व गिरफतार किया गया। आरोपी गोरधन से प्रकरण की घटना में मादक पदार्थ परिवहन के प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा स्कॉर्पियों एस 11 बिना नम्बरी जप्त की गई है। आरोपी गोरधन से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अन्य स्थानिय व्यक्तियों के बारे में भी गहनता से पुछताछ की जा रही है। कार्यवाही थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हैड कानि बलवानसिंह, कानि पवन, कानि पुखराज ने कार्यवाही की।