राजकार्य में बाधा पहुंचाने व स्त्री लज्जा भंग करने का मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजकार्य के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर आकर मारपीट करने व स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मोहनपुरा निवासी हुकूमत मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह मोहनपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। सोमवार को सुबह के वक्त 10.30 बजे वह केन्द्र पर गई हुई थी तथा केन्द्र पर सहायिका अन्तरकंवर भी उपस्थित थी। तभी मनोहरी देवी गर्ग पत्नी किशनाराम, मन्जू गर्ग पुत्री किशनाराम, हनुमान गर्ग पुत्र किशनाराम, पेमाराम पंवार की पत्नी, गांधी पंवार की पत्नी, सम्पत पवांर की बेटी व जस्साराम के परिवार के अन्य लोग व 4-5 अन्य लोग एक राय होकर केन्द्र पर आए तथा आते ही पोषाहार वितरण की बात को लेकर उसके साथ कहासुनी करने लगे मैने नियमानुसार वितरण की बात कही तो सभी नाराज हो गए तथा मेरे साथ थाप मुक्कों से मारपीट करना शुरु कर दिया व कपडे फाड़ दिए व गले में पहना सोने का फूलड़ा तोड़कर छीन लिया। मैने रोला किया तो केन्द्र में उपस्थित सहायिका व गौरीशंकर मकवाना, मुकेश पण्डित, प्रेमाराम वगैरहा ने बीच बचाव कर मुझे छुङाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।