पंचायत समिति हॉल व कक्ष न्यायालय हेतु आवंटन नहीं करने की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सरपंच एसोसिएशन पंचायत समिति नोखा, ग्राम विकास अधिकारी संघ व पंचायत समिति के कार्मिको ने नोखा उपखण्ड अधिकारी को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर पंचायत समिति हॉल व कक्ष न्यायालय हेतु आवंटन नहीं करने की मांग की है। सरपंच संघ के अध्यक्ष पुरखाराम, अणखीसर के मनोज कुलड़िया, कुचौर आथुणी सरपंच अनिता, कुकणिया सरपंच सुखी, साजनवासी सरपंच विमला, बीरमसर सरपंच सहीराम, धुपालिया सरपंच मांगुराम, रायसर सरपंच मैना कंवर, काकड़ा के श्रीभगवान डेलू, गजरूपेदसर सरपंच गोपालराम, सिनियाल सरपंच सुखदेव ने बताया कि पंचायत समिति परिसर के उत्तर पूर्व कॉर्नर में स्थित हॉल व उसके साथ बने कक्ष को नवसृजित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय हेतु अस्थाई रूप से आवंटित करने के आदेश किए गए है जो कि सरासर गलत है। उक्त भवन पंचायत समिति की परिसम्पति है जो पंचायत समिति की कैन्टिन के लिए निर्मित हुआ था। आपके कार्यालय द्वारा बिना तथ्यों की पुष्टि किए मात्र कुछ व्यक्तियों द्वारा आपको दी गई गलत जानकारी के आधार पर आप द्वारा उसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का भवन मानते हुए आवंटन आदेश जारी किया है जो पूर्णतया कानूनी रूप से गलत है। पंचायत समिति की परिसम्पति को पंचायती राज नियमों के अनुसार बिना स्थायी समिति व साधारण सभा के अनुमोदन के सीधे ही आवंटन आदेश जारी नहीं किए जा सकते। उक्त भवन में अस्थाई रूप से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सात कार्मिको के साथ पंचायत समिति नोखा के 9 कार्मिक मय कम्प्युटर व फर्नीचर्स के भी नया भवन पूर्ण होने तक वहीं बैठ रहे है। हमारे कार्यालय के उक्त कार्मिकों के लिए बैठने हेतु अन्य पंचायत समिति परिसर में अन्य कोई भवन नहीं है तथा उक्त भवन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की परिसम्पति नहीं है। इसलिए नोखा पंचायत समिति सरपंच एसोसिएशन द्वारा प्रकरण को ध्यान में लाया जा रहा है। सरपंच एसोसिएशन नोखा ने बिना  तथ्यों की पुष्टि किए जारी गलत आवंटन आदेश को अविलम्ब निरस्त करने की मांग की है। अन्यथा मजबूरन हमें इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page