कूलर के स्विच बोर्ड से खेलते समय हुआ हादसा; करंट से ढाई साल के मासूम की मौत
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कस्बे के उगमपुरा मोहल्ले में एक ढाई साल का मासूम बच्चा खेलते खेलते करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।। मोहल्ले की गली नंबर 4 में निवास करने वाले बाबूलाल सारस्वत का पौत्र रणवीर रोजाना की तरह सुबह जल्दी उठा उसकी माता पिता ने उसको दूध पिलाया ओर नहलाया उसके बाद नन्हा बच्चा रोजाना की तरह घर के आंगन में बाल मन की अठखेलियां घर में कर रहा था कि अचानक काल का क्रूर पहिया घूमा ओर घर में गम का माहौल छा गया। बच्चे के पिता महेश कुमार सारस्वत ने बताया कि उसका पुत्र जो 30 महीने का था घर मे गर्मी से बचाव को लेकर प्लास्टिक का कूलर लगाया हुआ था बेटे की सुरक्षा के लिए घर में प्लास्टिक का कूलर के आगे जालियां लगाई गई थी ताकि वह कूलर की ताड़ी में अपने हाथ न डाल सके जिससे उसके शरीर को नुकसान पहुंचे, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है नन्ना बच्चा कूलर के पास लगे स्विच बोर्ड के पास चला गया और अज्ञानता बस उसे उससे खेलने लगा खेलते हैं खेलने उसके कूलर के स्विच बोर्ड को अपने हाथों से खींचा तो स्विच बोर्ड अचानक बाहर निकल आया और नन्हे मासूम बच्चे को जोर का झटका लगा। जिससे वह अचेत हो गया जिसके बाद घर में चीख-पुकार का दौर शुरू हो गया। घर मे जब हादसा हुआ बच्चे के पिता और दादा उस समय मजदूरी करने को लेकर घर से बाहर गए हुए थे वहां मौजूद परिवार के अन्य सदस्य तत्काल नन्ने बच्चे को नोखा की मांगीलाल बागड़ी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहल्ले में सवेरे हुई दुर्घटना के बाद गम का माहौल बना हुआ है हर कोई पीड़ित परिवार के दुख में उन्हें सांत्वना देने को लेकर पहुंच रहे हैं।पड़ोसियों ने बताया कि कल रात्रि को बच्चा गली में अपने हम उम्र के बच्चो के साथ खेल रहा था उसी समय उसके दादा और परिवार करने सहित बच्चे भी मौजूद थे लेकिन सब वहाँ उदासी बनी हुई है। करंट से हुए हादसे के बाद मोहल्ले में जिन घरों में छोटे बच्चे है उन घरवालों ने अपने घर के कूलर बंद करके ऊपर रख दिए हैं ताकि उनके बच्चे भी इस तरह के कूलर की करंट की चपेट में न आए। महेश कुमार के एक पुत्री भी है जो पांच साल की है। बच्चे के पिता गाड़ी चलाकर पिरवार का पालन पोषण करते है।