नोखा में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन: संभागीय आयुक्त के आदेश के एक महीने बाद भी कटला चौक और सदर बाजार से नहीं हटे अतिक्रमण
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। न्यायालय के आदेशों की पालनार्थ कटला चौक एवं सदर बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जागरूक लोगों ने बुधवार को जिला कलक्टर को पत्र भेजा है। पत्र में प्रकाश डागा, शिवरतन सोनी, गोपाल पारख, माणक डागा, जेठमल, एसएम डागा ने बताया कि 28 सितबंर 2015 को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने आदेश कर नोखा कटला चौक व सदर बजार में समस्त ठेले व अतिक्रमण हटाने नो वेडिंग एण्ड नो पार्किंग जॉन घोषित करने व भविष्य में अतिक्रमण न होने देने का शपथ पत्र दिया था। परन्तु कटला चौक व सदर बाजार पुन: अतिक्रमण की चपेट में है। सब्जी ठेले व सब्जी के थोक व्यापारी व अन्य वेन्डर्स की वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है वो अपनी निर्धारित सीमा से 30- 40 फुट आगे तक गाड़िया खड़ी कर देते है। जिससे अन्य प्रतिष्ठान व घरों का रास्ता जाम कर देते है। थोक व्यापारियों द्वारा सड़ी गली सब्जियों को कटला चौक में ही फैला कर गंदगी कर देते है जिससे आवारा पशुओं व सांडों का जमावाड़ा रहता है जिससे जान माल की हानि होने की संभावना हर समय रहती है। पत्र में अतिक्रमण हटाने हेतु सख्त आदेश देने व न्यायालय के आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने की मांग की। ज्ञात रहे 30 मार्च को भी अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की थी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 17 मई को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कटला चौक व सदर बाजार का दौरा किया व दिशा निर्देश दिए थे। उसके अनुसार आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।