नोखा में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सामूहिक योगाभ्यास के लिए बैठक हुई आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून मगंलवार को बाबा छोटूनाथ खेल मैदान पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा। वही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी योग दिवस मनाया जाएगा इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शनिवार को नगर पालिका सभागार में कार्यवाहक तहसीलदार रामकिशन की अध्यक्षता में प्रशिक्षण व तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में नोखा पंचायत समिति प्रभारी आयुर्वेद डॉक्टर मनोज जाखड़, पांचू पंचायत समिति प्रभारी डॉ लक्ष्य बक्शी, आदि ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षकों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नर्सिंग स्टाफ, आयुर्वेद कंपाउंडर व कार्मिकों को कार्यक्रम आयोजन के संबंध में राज्य सरकार के निर्देशों की जानकारी दे दी गई है। योगाभ्यास सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा। बैठक में पतंजलि योगपीठ नोखा इकाई के अध्यक्ष रमेश व्यास, योग प्रचारक चंपालाल हरि ओम, योग शिक्षक बद्रीनारायण कुमावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बेजाड़, पांचू अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह, डॉ अरविंद राजपुरोहित आदि ने विचार रखें। बैठक में नारायणदत्त सारस्वत, ओमप्रकाश पूनिया, भूपेंद्रसिंह, रामधन चौधरी, भरत सिंह, निर्मल सिंह, ओमप्रकाश कुमावत, खुशबू प्रजापत, सुभाष चंद्रा, अंकित चौहान, आनंद तावणिया, सुभाष तर्ड, हुकमचंद मारू, प्रभु दयाल, हरिराम शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी गिरिराज सिंह राठौड़ सहित सभी दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा योग दिवस के नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग को बनाया है। जिले की समस्त 367 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन को योग प्रोटोकॉल अनुसार सामूहिक योगा यास करवाया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर योग नोडल अधिकारियों व योग प्रशिक्षकों का नियोजन कर योग आयोजन स्थल तय किए गए हैं।