नोखा नगरपालिका क्षेत्र में लगेगें 04 एएनपीआर, 21 पीटीजेड एवं 34 एजीकॉन के कुल 59 सीसीटीवी कैमरे

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। नोखा नगर पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरापालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मानोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ एवं संबंधित तकनीकी विशेषज्ञ सम्मिलित हुए। बैठक में नोखा शहरी क्षेत्र में सुरक्षा एवं बढ़ रही चोरियों आदि पर लगाम लगाने हेतु पूर्व में लगाये गये 60 सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त चिन्हित आवश्यक स्थानों पर लगभग 59 उच्च क्वालिटी के अतिरिक्त कैमरे लगाये जाने आवश्यकता जताई। नोखा थानाधिकारी ने पूर्व में लगाये कैमरों से पुलिस विभाग को अपराध एवं सुरक्षा हेतु मिल रही सहायता के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं वर्तमान में चिन्हित महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे लगाने की विशेष आवश्यकता बताई गयीजिससे नोखा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी। जिस पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए पालिका प्रशासन को उपरोक्त बैठक में विभिन्न 59 महत्वपूर्ण स्थानों पर यथा रेलवे लाईन के पूर्वी तरफजोरावरपुरा पानी की टंकी, चांडक भवनसमता भवन, संतोषी चौक, नवली गेट के पूर्वी तरफअम्बेडकर सर्किल जयश्री हार्डवेयर की तरफ राठी स्कुल चौराहारिलायंस मॉल के पासरायसर रोड़ नागौर रेलवे फाटकचाचा नेहरू पार्कहनुमान धोक धोरा एवं रेलवे लाईन के पश्चिमी क्षेत्र के तिरूपति नगरकांकरिया चौककुम्हारों का चौकमस्जिद चौकबांयाजी चौकमहावीर चौककटला चौकसदर बाजार चौराहागणेशजी हनुमानजी मन्दिर के पासपब्लिक पार्कपीपली चौकचौधरी धर्मकांटाशहीद जगदीश बिश्नोई की मूर्ति के पासमहेश्वरी भवनभूरा चौकरोडवेज बस स्टेण्ड परिसर तथा रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाने की स्वीकृति प्रदान कर निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने बताया कि सभी स्थलों पर उच्च क्लाविटी के 04 एएनपीआर, 21 पीटीजेड एवं 34 एजीकॉन के कुल 59 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। पालिका क्षेत्र में पूर्व में लगाये गये 60 कैमरे एवं वर्तमान में प्रस्तावित 59 नये सीसीटीवी कैमरे सहित कुल 119 कैमरों से नोखा शहर की निगरानी होगी जिस हेतु कार्यालय परिसर में प्रथम तल पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित एवं संचालित हैजिसके द्वारा सघन मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने इस कार्य के लिए पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर पार्षद सद्दाम हुसैन, जेठाराम प्रजापतमनोनित पार्षद मोहनदान चारणपार्षद प्रतिनिधि नारायणसिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश ज्याणी, गोपी लखारा पालिका अधिकारीगण एवं पुलिस महकमें के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page