प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पे, आरोपी गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखो रुपये हड़पने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 03 मई 2022 को फतेहपुर निवासी सुशीलकुमार सारस्वत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरा ससुराल रोडा नोखा में है। नोखा निवासी बाबूलाल उपाध्याय जो मेरा रिश्तेदार होने के कारण उसके घर मेरा आना जाना रहता है। करीब 14-15 महीने पहले बाबूलाल ने फोन किया कि रोड़ा रोड पर एक मकान बिकाउ है। तथा बाबुलाल ने उक्त प्लॉट मुझे व मेरी पत्नी को दिखाया तथा हमारे से मकान के पेटे अपने स्वयं के व दुसरो के खाते में अलग अलग किश्तों में पैसे मंगवा लिये। बाबुलाल ने प्लाट व मकान के सम्बन्ध में एक झूठा व कुटरचित ईकरारनामा तैयार कर इकरारनामा की शर्तों अनुसार मुझे ना तो पैसे वापस दिये व ना ही मकान दिलवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई गोविन्दसिंह को सौंपी। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत नोखा थाना स्तर पर गठित टीम ने शनिवार को मामले के मुख्य आरोपी पंचारिया चौक निवासी बाबुलाल ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविन्दसिंह, कानि गणेश गुर्जर की टीम द्वारा किया गया।