सीएलजी की बैठक:- लोगों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा थाना परिसर में बुधवार को नोखा सीओ भवानीसिंह इंदा की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उदयपुर में हुई घटना को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सीओ भवानीसिंह ने बताया कि हाल में जो घटना हुई वह बहुत ही निदंनीय घटना है। हमें अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है। बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्य वार्ड पार्षद एवं गणमान्य नागारिकों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अपवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी एडमीन ग्रुप संचालित कर रहे है वो अपने ग्रुप्स पर नियंत्रण रखें या एडमीन मोड पर रखे। जिससे कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाऐं। थानाधिकारी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे। बच्चों को अच्छे संस्कार देने व नशे से दूर रखने की अपील की। बैठक में परचून व्यापार मंडल के बजरंग पाणेचा ने नोखा क्षेत्र में बढ रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढाने की मांग की। ताराचंद भूतड़ा ने पुचका व फास्टफूड के ठेले व्यापारियों का रात्रि समय निश्चित कर पाबंद करने की मांग की। बैठक में पार्षद देवकिशन चांडक, ईश्वरराम लौळ, मुरली गोदारा, मनीष मोदी, शिखरचंद पींचा, राजेन्द्र कुमार डागा, केदारमल कठातला, अब्दूल हयात, मोहनलाल भार्गव, नानूराम मेघवाल, भींयाराम, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।