नोखा नगरपालिका का देशभर में परचम: स्वनिधि योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए शहर में राजस्थान में दूसरे, नगरपालिका के रूप में प्रथम स्थान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नगरपालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए देशभर के चयनित शहरी निकायों में प्रदेश के करीब 200 शहरी निकायों में से दो निकायों का चयन किया गया जिसमें से नगर पालिका नोखा का चयन किया गया है। जिसके लिए पालिका अध्यक्ष द्वारा पालिका में योजना टीम की इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की। ज्ञात रहे कि उक्त योजना के लागू होने के साथ ही पालिका अध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत ध्यान देते हुए शहर के पथ विक्रेताओं का डोर-टू- डोर सर्वे पंजीकरण कर योजनान्तर्गत वित्तिय सहायता दिलवाने हेतु निर्देशित किया गया था। साथ ही योजना में क्षेत्र के अधिक से अधिक पथ विक्रेता लाभान्वित हो इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की गई। गौरतलब है कि देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में “आजादी का अमृत महोत्सव” देश भर में मनाया जा रहा है। जिसके तहत 1 जुलाई से 14 अगस्त 2022 के मध्य पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारों के लिए “स्वनिधि महोत्सव” नगरीय निकाय क्षेत्र में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा देशभर के राज्यों को उनके द्वारा उक्त योजनान्तर्गत अच्छा कार्य कर रहे शहरों का चयन किया गया जो कि देशभर के 75 एवं उनमें से राज्य से 2 शहरों का चयन किया गया है। जिनमें से नोखा नगर पालिका शहर एक है। राज्य का दूसरा शहर नगर निगम अजमेर चयनित हुआ है। उक्त योजनान्तर्गत पथ विक्रेताओं को पंजीकृत कर विभिन्न वित्तीय सहायता के जरिये समृद्ध बनाने एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में नोखा नगर पालिका ने सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके लिए ही भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पूरे राज्य में नोखा एवं अजमेर निकाय को उच्च श्रेणी के कार्य हेतु “स्वनिधि महोत्सव के आयोजन हेतु चयनित किया गया है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु बैठक में 24 जुलाई 2022 नियत की गई। बैठक में नियत की गई तिथि में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं तैयारी हेतु पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा को अधिकृत किया गया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को समृद्ध बनाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु लागू योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित है। जिसमें नगर पालिका नोखा द्वारा क्षेत्र के 1028 पथ विक्रेताओं को पंजीकृत कर उनमें से 527 पथ विक्रेताओं को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु 10000 एवं 33 पथ विक्रेताओं को 20000 एवं उसके बाद आवेदित पथ विक्रेताओं को 50000 का ऋण सहायता रियायति ब्याज के दिये जायेगें। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, पार्षद अंकित तोषनीवाल, जगदीश मांझू, पार्षद प्रतिनिधि नारायण सिंह, पालिका के अति प्रशासनिक अधिकारी राजूराम जाट, वरिष्ठ सहायक श्रवणसिंह सहित पालिका अधिकारी एवं कार्मिकगण उपस्थित रहें।