जनसहभागिता बैठक: नोखा में वार्ड प्रहरी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था करेंगे मजबूत
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा का वार्ड नंबर 29 व 30 अपनी सुरक्षा करने का प्रयास स्वयं वार्डवासी मिलकर खुद करेगें व ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाकर व रात्रि में वार्ड प्रहरी लगाकर दोनों वार्डो में सुरक्षा इंतजाम मजबूत करेगें। ये निर्णय नोखा के वार्ड नंबर 29 में स्थित बागड़ी शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई पुलिस व वार्डवासियों की जनसहभागिता बैठक में लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। सजग रहे बिना अधिकारों की प्राप्ति संभव नहीं है। वार्डवासियों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों की पालना करनी चाहिए, जिससे शहरी क्षेत्र में बढ रहे नशे व अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकती है। वार्डवासी अपनी सुरक्षा के लिए कर्तव्य निभाए। थानाधिकारी ने वार्डवासियों से संवाद करते कहा कि मुखबिर तंत्र बनने, संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देने, फर्जी कॉल आने पर बैंक खाते की जानकारी नहीं देने की बात कही। इससे पहले वार्डवासियों ने वार्ड में रात्रि में गश्त बढाने की भी मांग की। वार्ड पार्षद अंकित तोषनीवाल व वार्ड पार्षद जगदीश मांझू ने नोखा थानाधिकारी को वार्ड 29 व 30 की तरफ से वार्ड प्रहरी व ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भंवरलाल राठी, डॉ हरीराम पेड़ीवाल, विजयकुमार जोशी, जगदीश सारस्वत, शंकरलाल चांडक, प्रभूदयाल पालीवाल, रवि रंगा, महावीर प्रसाद तोषनीवाल, सुरेश भट्टड़, मनोज जोशी, देवकिशन सोनी, मांगीलाल पारीक, मंगलचंद पंवार, कमल बागड़ी, पवन राठी, ओमप्रकाश झँवर, राधेश्याम चांडक, राधे गट्टाणी, बाबूलाल सोनी, भागीरथ पालीवाल, आलोक राठी, विकी कुम्हार, अनिल पारीक, नवल सोनी, कमल चांडक, कमल राठी, अशोक बजाज, द्वारकाप्रसाद भट्टड़, रामावतार पंवार, प्रेम सोनी, राजाराम बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।