सोशल मीडिया पर हथियारो की पोस्ट डालकर भय फैलाने का आरोपी गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में एक व्यक्ति सोशल मीडिया मीडिया पर हथियारों की पोस्ट डालकर लोगो मे भय फैलाने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बीकानेर महानिरीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे । ”ऑपरेशन साइबर क्लीन” अभियान में वांछित अपराधियो व आपराधिक प्रवर्ति के लोगो को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आई.पी.एस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करने व आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट,स्टेटस आदि अपलोड कर समाज मे भय व्याप्त करने वाले अपराधियो की निगरानी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,भवानीसिंह व्रताधिकारी नोखा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए। जसरासर थानाधिकारी देवीलाल मय टीम ने शोषल मीडिया हेण्डल इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ वीडियो अपलोड करने के अपराध में दुर्गनाथ सिद्ध निवासी थावरिया को गिरफ़्तार किया। आरोप है कि ये शोषलमीडिया पर हथियारों की पोस्ट अपलोड कर नवयुवकों को अपराध की तरफ आकर्षित करता है।

ये थी टीम:- थानाधिकारी देवीलाल,एएसआई रामवातार,हेडकांस्टेबल सागरमल,कांस्टेबल अजय कुमार,ओमप्रकाश, चालक प्रेमाराम टीम में शामिल थे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page