नोखा में बरस रहा मानसून: गालियां जलमग्न, गांवों में जमकर बरसे मेघ
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मानसून के पहले चरण में नोखावासियों के चेहरे पर शनिवार के दिन मुस्कान से खिल गए। दरअसल नोखा में शनिवार को अलसुबह रिझझिम का दौर शुरू हुआ जो रविवार सुबह तक चलता रहा। रिमझिम बरसात से मौसम आषाढ़ में सावन सा बना हुआ है। शनिवार और रविवार को झमाझम बरसात से नेशनल हाईव पर पानी भर गया। नोखा में निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नेशनल हाईवे 89 बाबा छोटूनाथ के पास सड़क पर वाहन रेंगते नजर आये वहीं नवलीगेट पर करीब डेढ फीट पानी जमा होने से वाहन चालको व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नोखा उपखंड के साधूना, कक्कू, शोभाणा, भादला, पांचू, मुकाम, हिमटसर, उड़सर सहित ग्रामीण अंचल में तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए है। वहीं कई गांवों में बरसात का पानी घरों में भर जने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को सिंजगुरु गांव में भारी बारिश हुई। लगातार दो घण्टे से ज्यादा समय हुई बारिश से एक दर्जन से ज्यादा घरों में भरा पानी गया। नायक और मेघवाल मोहल्ले पानी से लबालब हो गए। बारिश के पानी से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घरों में तीन से चार फीट पानी भरा हुआ। ग्रामीण प्रसाशन से मदद की गुहार लगा रहे।