अग्निवीर वायु भर्ती:- मंगलवार तक करें आवेदन

नोखा टाइम्स न्यूज,जयपुर/बीकानेर, 4 जुलाई।। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गये हैं। जिसके लिये इच्छुक अविवाहित पुरूष उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट http://indianairforce.nic.in और http://careerindianairforc.cdac.in से प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए 5 जुलाई (मंगलवार) सांय 5 बजे तक http://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पजीकरण कर सकते हैं।
डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अमिताभ शर्मा ने बताया कि अविवाहित पुरूष उम्मीदवार जो 29 दिसम्बर 1999 से 29 जून 2005 तक जन्मे है वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इजीनियरीग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रूपये का शुल्क जमा करवाना होगा।
भारतीय वायु सेना के जूनियर वारेंट ऑफिसर एसके ओझा ने बताया कि सोमवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों को भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान वेरिफिकेशन अधिकारी रविंद्र सिंह पंवार भी साथ रहे।

 

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page