50 दिवसीय शिविर का समापन: बालिकाओं को दिए प्रमाण पत्र, हिम्मत और हौंसले से आगे बढ़ने की दी सीख
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। उरमूल ज्योति संस्थान नोखा द्वारा संचालित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को सिरसा भवन में हुआ। शिक्षा कार्यक्रम समन्वयक कमला गोदारा ने बताया कि 24 गांवों की 54 बालिकाओं ने आवासीय कौशल विकास शिविर में रहकर हाथ का हुनर सीखा और अपने जीवन में काम आने वाली जानकारियां जैसे बालिकाओं एवं महिलाओं से सम्बंधित सरकारी योजनाएं, बालिका से महिला स्वास्थ्य सफर, एनीमिया कुपोषण के लक्षण, पहचान और निवारण के उपाय, महिला सहशक्तिकरण के मुख्य पांच बिन्दू , चाईल्ड हेल्प लाइन 1098, विभिन्न टोल फ्री नम्बर, बाल अधिकार समेत गुड टच और बेड टच की जानकारी दी।
हौंसले से आगे बढ़ने का आह्वान
इस दौरान संस्था सचिव चेतनराम गोदारा ने बालिकाओं को सिलाई के प्रमाण-पत्र दिए और उन्होंने कहा कि जो हाथ का हुनर सीखा है उससे जीवन में आर्थिक उपार्जन होगा। शिविर अवधि के दौरान जो जानकारियां हासिल की है। उनसे जीवन में हिम्मत और हौसले के साथ बढ़ने का आह्वान किया।