नगरपालिका को मिली सीवर सेक्शन मशीन: पूर्व संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी, 95 फीसदी क्षेत्र सीवर कनेक्टेड
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने मंगलवार को नगर पालिका नोखा के नवीन सीवर सेक्शन मशीन का उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व संसदीय सचिव झंवर ने इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए पालिका द्वारा किए जा रहे कामों की सराहना की।
95 फीसदी क्षेत्र सीवर कनेक्टेड
पालिका क्षेत्र में करीब 95 प्रतिशत क्षेत्र सीवर कनेक्टेड है। जिसमें होने वाले किसी भी प्रकार के होने वाले ब्लॉकेज आदि की समस्या का त्वरित समाधान पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीवर एवं चैम्बर सफाई का कार्य में मानवीय उपयोग प्रतिबंधित है, जिसकी पालना पालिका द्वारा की जा रही है, जिसके लिए सक्शन कम जेटिंग मशीन क्षमता 5000 लीटर और क्षमता 3000 लीटर पूर्व में उपलब्ध है, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा 2000 लीटर का वाहन उपलब्ध करवाया है।
कई लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं सदस्य डॉ. सीताराम पंचारिया, नारायणसिंह राजपुरोहित, जयकिशन पण्डित, गोपी लखारा, पालिका ई सहायक सफाई निरीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा, निर्मल पण्डित सहित अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ज्ञात रहे पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर के अथक प्रयासों की बदौलत नगरपालिका नोखा में आधुनिक तकनीकयुक्त वाहनों की उपलब्धता है। जिससे सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा रही है।