बोलेरो की टक्कर से बाप बेटे की मौत: 24 घंटे में गांव के तीन लोगों ने सड़क हादसे में गंवाई जान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में एक सड़क हादसे में बाप बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नोखा के पारवा गांव के पास एक बोलेरों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई। हादसे में चरकड़ा गांव निवासी रेवंतराम(23) पुत्र रतिराम और रतिराम(50) पुत्र भूराराम कुम्हार की मौत हो गई।
गांव में तीन लोगों की मौत
पुलिस ने दोनो के शव को बागड़ी अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा बाप बेटे दोनों रासीसर से चरकड़ा की तरफ आ रहे थे। सूचना मिलने पर चरकड़ा सरपंच सवाई सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं गांव में पिता और बेटे की मौत की खबर आते ही गांव में गमगीन माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को चरकड़ा गांव के निवासी मूलसिंह(27) की भी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जो कि मजदूरी का काम किया करता था।
घर में अकेला कमाने वाला था पिता
जानकारी के अनुसार पिता खेती का काम किया करते थे। रतिराम की एक बेटी और 6 बेटे हैं। जिसमें से एक बेटे रेवंतराम की मौत हो गई। जबकि सबसे बड़ा बेटा सुभाष (30) बेरोजगार और विकलांग है। वहीं बाकी बेटे गोपाल(28), कानाराम(25) राजू(14), मनोज(12) और बेटी जसोदा(18) के सिर से अब पिता का साया उठ गया है।