महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्थापना दिवस पर लगाये 61 पौधे
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महावीर इन्टरनेशनल अपेक्स के स्थापना दिवस के अवसर पर “सेवा सप्ताह” के अन्तर्गत शुक्रवार को नोखा वीर केन्द्र ने श्री करणी माता मन्दिर बीकासर के परिसर में 61 पेड़ लगाये। इस अवसर पर नोखा कृषि मंडी के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामप्रताप तर्ड ने कहा कि वृक्षरोपण एक पुनित कार्य है तथा पेड़ हमारे जीवन का आधार है। पूर्व गवर्निंग काउंसिल सदस्य ईश्वर चन्द दुग्गड़ ने इस सप्ताह के महत्व को बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण भारत में केन्द्रों द्वारा वृक्षारोपण, बेवी किट एवं सेनेट्रीपेड वितरण, पशुओं हेतु दवा की व्यवस्था कुत्तों का टीकाकरण यातायात सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम सहित अनेक जनपयोगी सेवा कार्य वीर, वीराओं एवं यूथ सदस्यों द्वारा किये जा रहे है। इस अवसर पर केन्द्र सचिव अनिल जैन, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कांकरिया, स्वास्थ्य सेवा प्रभारी शिखरचन्द पींचा पुखराज बेताला, रजत जैन सहित मन्दिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। मन्दिर पुजारी गिरधारीदान ने महावीर इन्टरनेशनल नोखा केन्द्र का आभार व्यक्त किया एवं पेड़ों की सार – सम्भाल की जिम्मेदारी लेते हुए सेवा कार्य के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।