तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण: नव निर्वाचित टीम को दिलवाई शपथ, नैतिकतापूर्ण जीवन जीने पर दिया जोर
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। महावीर चौक स्थित तेरापंथ भवन में शनिवार को तेरापंथ युवक परिषद नोखा के सत्र 2022-23 की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शासन गौरव साध्वी राजीमती के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। तेरापंथ युवक परिषद की नव निर्वाचित टीम को निवर्तमान अध्यक्ष रूपचन्द बैद ने शपथ दिलवाई। अध्यक्ष गजेन्द्र पारख एवं मंत्री अरिहन्त सुखलेचा ने युवकों से आद्यात्मिकता एवं नैतिकतापूर्ण जीवन जीने पर जोर देते हुए आह्वान किया कि आने वाले वर्ष में अधिकाधिक सामायिक, तप, त्याग एवं स्वाध्याय पर कार्य करना है।
परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष गजेन्द्र पारख ने महावीर मालू व अश्विनी बैद को उपाध्यक्ष, अरिहन्त सुखलेचा को मंत्री, पुलकित ललवानी व रमेश पारख को सहमंत्री, सुरेश बोथरा कोषाध्यक्ष, संदीप चोरड़िया को संगठन मंत्री, गोपाल लूणावत को एटीडीसी प्रभारी, निर्मल चौपड़ा को किशोर मण्डल प्रभारी, मनोज घीया को एमबीडीडी प्रभारी, ऋषभ बोथरा को नेत्रदान प्रभारी एवं कार्यकारिणी में 21 अन्य युवकों के नामों की घोषणा की।
कार्यक्रम में शासन गौरव साध्वी राजीमती ने अपने पावन पाथेय में टीम के प्रति मंगल कामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया। साध्वी समताश्री ने ध्यान के द्वारा जीवन के लक्ष्य को समझाया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, उपाध्यक्ष कवि इन्द्रचंद बैद, तोलाराम घीया, मांगीलाल संचेती, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बैद, पुष्पादेवी पारख आदि विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन युवक परिषद के अरिहंत सुखलेचा ने किया।