पुलिस ने हार्डकोर अपराधी सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार: बेरासर में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, पूछताछ जारी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पुलिस ने अप्रैल में बेरासर गांव में पकड़ी शराब की अवैध फैक्ट्री के मामले में तीन युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी नोखा का हार्डकोर अपराधी अशोक थालोड़ भी शामिल है।
ऑपरेशन क्लीन में बेरासर निवासी मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल उर्फ देवसा जाट के साथ नोखा क्षेत्र का हार्डकोर अपराधी अशोक थालोड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों से अवैध शराब बनाने के मामले में पूछताछ कर रही हैं।
ये रहे शामिल
आरोपियों को पकड़ने में थानाधिकारी देवीलाल सहित एएसआई रामावतार, हैड कांस्टेबल रेवंतराम, सतीश, केलाश, अजय कुमार, हीराराम, भागीरथ, प्रेमाराम आदि शामिल थे।
21 अप्रैल 2022 को पकड़ी थी शराब
बता दें कि 21 अप्रैल को जसरासर पुलिस ने बेरासर गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब निर्माण सामग्री स्प्रिंट, मशीनें, कार्टून, खाली पव्वे, लेबल बरामद किए थे।