रक्तदान शिविर आयोजित: नोखा में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में 52 युनिट हुआ ब्लड डोनेट
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प रक्तदान के तहत नोखा में होटल सत्यम पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान अमृत महोत्सव शिविर का शुभारंभ नोखा पुलिस के वृताधिकारी भवानी सिंह इंदा ने मां भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
नयल भादू अनुष्का पूनिया ने तिलक लगाकर उपस्थित जनों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि भवानी सिंह इंदा ने युवाओं को जज्बे के साथ राष्ट्र सेवा के समाज सेवा करने की बात कही और इस शिविर के आयोजन कर्ताओं को हृदय से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड ने मंच के प्रकल्प पर विस्तार से बताते हुए मंच के उद्देश्य एवं सामाजिक प्रतिबद्धता पर अपने विचार रखें।
आयोजित शिविर में युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शहरी रक्तदाताओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने भी रक्तदान किया। मंच के प्रांतीय महामंत्री जयकरण चारण ने बताया कि शिविर में 52 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ, जिससे जरूरतमंद मरीजों को संग्रहित रक्त से पूर्ति हो सकेगी व नया जीवन मिल सकेगा। शिविर समापन के समय मेडिकल टीम द्वारा एक प्रशस्ति पत्र सुरेंद्र भट्टड व शाखा अध्यक्ष श्याम भादू को प्रदान कर मंच का सम्मान किया। ज्ञात रहे मारवाड़ी युवा मंच शाखा के अध्यक्ष श्याम भादू के नेतृत्व में यह पहला बड़ा सामाजिक सेवा का प्रकल्प रक्तदान के रूप में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रक्तदाताओं का मेडिकल टीम द्वारा एक प्रशस्ति पत्र और आयोजित शाखा द्वारा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। शिविर में समाजसेवी पवन मूंधड़ा, डॉ. राधेश्याम लाहोटी, बजरंग कोठारी, ओम प्रकाश पारीक, रोहित कोठारी, सीता राम पूनिया, रामस्वरूप सीगड़, गोविंद उपाध्याय, रिछपाल बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई, राजेंद्र बांठिया, रामनिवास देहडु, अशोक धारणिया, भंवर सिंह बिदावत, नंदकिशोर सुथार, सुनील डेलू,कैलाश तापड़िया आदि ने व्यवस्थाओ में सहयोग किया।