5 जुलाई को नोखा में की थी चोरी, गिरफ्तार आरोपी में से 2 नागौर और एक नोखा का: रात के समय सूने मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। रात्रि के समय सूने मकानों की रैकी कर चोरी, नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर तीन व्यक्तियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार में करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ कर रही है। आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 05 जुलाई को वार्ड नंबर 45 निवासी नवनीत कुमार वर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वो 02 जुलाई को सुबह सपरिवार इदौर गया, 04 जुलाई को घर लौटा तो पाया कि अन्दर के ताले टूटे हुए थे। घर में प्रवेश द्वार से लेकर घर के सभी कमरों का सामान बिखरा व अलमारियां खुली व उनके ताले टूटे हुए थे। हमने घर की तलाशी ली तो मेरी एक हीरो कम्पनी की मोटरसाईकिल मय आरसी व दो गाडियां की चाबिया, सोने चांदी के जेवरात व करीब एक लाख रूपये नगद, लेडिज घडियां 4, एक पीटू बेग, बडी केंची व अन्य सामान कोई रात्रि के समय अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआइर सौभाग्यसिंह को सुपुर्द की।

प्रकरण की घटना की गंभीरता व कस्बा नोखा में गत दिनों में हुई विभिन्न चोरियों व नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए अज्ञात का पता लगाने हेतु टीम गठित कर निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया व आरोपी दिल्ली दरवाजा नागौर के निवासी रोहित उर्फ लिछिया नायक, कायमखानियों की ढाणी अमरपुरा नागौर निवासी आमीन खां कायमखानी मुसलमान व नोखा के वार्ड नंबर 20 कांकरिया चौक निवासी अजय जैन को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों पर पूर्व में भी कई मुकदमा है दर्ज:- थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपीगण ने एक गैंग बना रखी हैं जो पहले शहरों में बन्द मकानों की रैकी कर रात्रि के समय मकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तथा चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी के माल का बंटवारा कर अलग अलग हो जाते थे, प्रकरण की वारदात के बाद भी आरोपीगण अलग अलग स्थानों पर छिप गये। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की वारदात को ट्रेस आउट कर आरोपी की विभिन्न स्थानों पर तलाश कर आरोपी रोहित उर्फ लिछिया को नई दिल्ली से व आरोपी आमीन को नागौर से दस्तयाब किया गया। रोहित उर्फ लिछिया व आमीन की गैंग ने आरोपी अजय जैन के साथ मिलकर नोखा शहर में पिछले दिनों में कई सूने मकानों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से माल बरामदगी व अन्य बड़ी वारदातों के बारे में पुछताछ की जा रही है। आरोपियों से बीकानेर व अन्य स्थानों पर की गई कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं। गैंग के अन्य आरोपीगण को भी नामजद किया जा चुका हैं जिनकी भी तलाश जारी हैं।

पुलिस टीम:- कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवण कुमार, सौभाग्यसिंह, गोविंदसिंह, सुरेशसिंह हैड कानि, खेताराम कानि, कैलाश बिश्नोई, भैरूदान, आत्माराम, रामस्वरूप, देवाराम, गणेश गुर्जर, राजेश पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव व दलीपसिंह साईबर सैल बीकानेर शामिल रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page