सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में एक गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक उन्माद फैलाने व नवयुवकों के सदाचार पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने वाले संदेशों का प्रसारण करना पर एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। नोखा पुलिस ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बीकानेर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपराधिक पृष्टभूमि, धार्मिक उन्माद फैलाने वालो, ऑपरेशन साईबल क्लीन के तहत चिह्नित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निदेशन प्राप्त होने पर मोहनपुरा नोखा निवासी गोपाल नाई ने धार्मिक उन्माद फैलाने व नवयुवकों को सदाचार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाले संदेशों का प्रसारण करने पर शेयर कर सार्वजनिक रूप से पोस्ट किया है। जिस पर नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने कार्यवाही करते हुए गोपाल नाई को चिह्नित कर नोखा से डिटेनकर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हैड कानि पप्पूलाल, कानि पेमाराम, कानि भागीरथ शामिल रहे।