ताऊ ससुर पर गलत हरकत और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जमीन विवाद को लेकर ताऊ ससुर द्वारा गलत हरकत करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुवे रासीसर निवासी लिछमादेवी बिश्नोई ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। रासीसर निवासी लिछमादेवी बिश्नोई ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका पति ट्रक ड्राईवर है जो बाहर गाड़ी चलाते हैं। करीब 7-8 दिन पहले उसके ताऊ ससुर बंशीलाल खीचङ रात करीब 11 बजे उसके घर पर आये, उसके दोनो पुत्र निन्द में थे। इस दौरान उसे अकेली देखकर गलत हरकतें करने के लिये बोले, तो वो भागकर मकान के कमरे में घुस गई तो मेरे ताऊ ससुर रात को 3 घण्टे बाहर इंतजार किया। यह बात डर की वजह से किसी को नहीं बताई। 08 जुलाई 2022 को उसके ताऊ ससुर घर के आगे गली में आये व गन्दी गन्दी गालियां दी व उसके ससुर हजारीराम खीचङ बीकानेर से आये हुये थे, तब वो उनको बात बताने लगी तब ताऊ ससुर बंशीलाल खीचड़ खेत नपवाने की बात को लेकर गलत बोले व उसके कपङे फाड़ दिये और और कहा कि पहले वाली बात किसी को मत बताना। उतने में ससुर हजारीराम खीचङ बंशीलाल को समझाने लगे, तो बंशीलाल ने ससुर को हाथापाई करते हुये कुल्हाङी से हमला करने पर ससुर को चोट लग गई व हाथ कट गया खुन आ गया। उसके बाद परिवार की बात को लेकर मुख्य आदमियों को बताया तो कहने लगे आपका राजीनामा करवा देगें। तब मुकदमा दर्ज नहीं करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।