प्रतिभा सम्मान समारोह: बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित, निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की दी प्रेरणा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह में कक्षा अष्टमी, दशमी व द्वादशी के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की दी प्रेरणा
मुख्य वक्ता राजेश ने विद्या भारती विद्यालय की रूपरेखा, विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिसमें बताया कि विद्या भारती विद्यालय में पढ़ने वाले बालक आदर्श व संस्कार वान होने के साथ ही साथ राष्ट्र व समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। इनके कार्य जल, नभ, व थल के सभी क्षेत्रों में कीर्ति पताका फहरा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह भाटी ने अनुशासन व दिनचर्या का महत्व बताते हुए निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि भंवरलाल पींचा ने कहा कि विद्या भारती संस्कारों के साथ शिक्षा देने के लिए विद्या मंदिरों का संचालन करती है। विद्याध्ययन के बाद संस्कार वान विद्यार्थी राष्ट्र सेवा में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन लाल कांकरिया ने की।
शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पक्ष पर भी विशेष ध्यान दें
विद्या मंदिर संरक्षक शिव नारायण झंवर ने कहा कि विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान है, जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पक्ष पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां से निकले हुए विद्यार्थी आज, प्रशासनिक, चिकित्सा, लेखा, न्यायिक, सेवा, राजनीति विविध क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। ये विद्यार्थी ही आगे जाकर के देश के कर्णधार होंगे साथ ही उन्होंने विद्या मंदिर के कार्यक्रमों की सराहना की।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में अनिल जैन, रामुराम सियाग, मूलचंद सारस्वत, बसंती सारस्वत, विक्रम जिलाप्रचारक, सुरेश, डॉ. रीड़मल सिंह, चंद्रकला चौधरी, विद्या मन्दिर पूर्व छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।