गुरु पूर्णिमा पर की गुरु की पूजा: श्री 1008 अवधनारायण जी महाराज की विशेष पूजा की, बनिया गांव की युवा टीम ने लगाए 201 पौधे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में गुरु पूर्णिमा का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वेद विद्यालय स्कूल आश्रम नोखागांव में गुरु पूर्णिमा पर श्री 1008 अवधनारायण जी महाराज ब्रह्मचारी की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना भैरूलाल शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर सुन्दरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। जिसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पुरुषोत्तम ओझा, भागीरथ राठी, पूर्व पार्षद मनोज ओझा, डॉ. भंवरलाल राजपुरोहित, सुन्दर पंचारिया, महावीर पंचारिया, मुरलीधर झंवर, जगदीश पालीवाल, रमेश ओझा, रामेश्वर छींपा, इन्द्र चंद छीपा, बनवारी डेलू, सुरेन्द्र माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बनिया गांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्मशान भूमि में 201 पौधारोपण युवा टीम बनिया ने किया।
इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि हम इसकी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे और इस कार्य को और आगे बढ़ाएंगे। राजू बैरड़ ने बताया कि पर्यावरण बचाओ अभियान के साथ हमने अपनी भागीदारी निभाई हैं। हम युवा साथी हमेशा इस प्रकार के कार्यों में भाग लेकर समाज के लिए आगे आने वाली पीढ़ियों में सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे। गांव से दूर इस भूमि में पानी के लिए टीम साथ मिलकर टैंकर से व्यवस्था करवाएंगे। इस अवसर पर राजू बैरड़, ओम, सुंदर, अशोक डूडी, भवानी छिंपा, सुभाष, राकेश, कमल, मुनीराम बैरड़, पवन, पूनम सोनी, रामो, गणपत, सुखराम, कालू ,भागीरथ, महेश मनु, रामप्रसाद तथा तमाम युवा टीम ने मिलकर पेड़ लगाए।