पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प: NCC कैडेट्स और सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स ने लगाए पौधे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में शनिवार को एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण कर सरंक्षण का संकल्प लिया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एसएन राजपुरोहित ने बताया कि एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. रणवीर सिंह के नेतृत्व में एनसीसी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के कैडेट्स ने कनैर, गुलमोहर, सरेश, बोगनबेल इत्यादि के 50 पौधे महाविद्यालय के बाहरी परिसर में लगाए।
एनसीसी प्रभारी ने कैडेट्स को पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं हरित महाविद्यालय बनाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामकिसन चौधरी एवं विशाल कुमार सगतानी ने भी उपस्थित रह कर पौधरोपण में सहयोग प्रदान किया।
वहीं दूसरी ओर काकड़ा के शहीद कांस्टेबल बजरंगलाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधे लगाकर नामकरण किया। कार्यक्रम प्रभारी राकेश पारीक ने बताया कि कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया व पौधरोपण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक फूसाराम, संजू काजला, पूरन पूरी, राजेंद्र विश्नोई, मनीषा यादव, अनिता चौधरी ने भी विचार रखे व सहयोग किया।