हरियाणा के डिप्टी सीएम ने नोखागांव में किया लाइब्रेरी का लोकार्पण, पूर्व प्रधान, अपनाघर आश्रम व भाजपा ने किया स्वागत, मुकाम सहित विभिन्न कार्यक्रम की झलकियां
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। अपने राजस्थान दौरे के दूसरे दिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बीकानेर जिले के नोखा गांव में पहुंचे और वहां निर्मित जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस लाइब्रेरी में राजस्थान और केंद्र की सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए पर्याप्त किताबें और कंप्यूटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। बीकानेर दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कई जगहों पर सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने गांव में स्थापित जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और एक जनसभा को संबोधित किया। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बीते वर्ष में उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष में से 2 करोड़ रुपये खर्च कर 40 गांवों में लाइब्रेरी बनवाने में सहयोग दिया है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कई गांवों में युवा लड़कों और लड़कियों में लाइब्रेरी पहुंचकर पढ़ाई करने का रुझान बन रहा है। डिप्टी सीएम ने अपने पुरखों के गांव नोखा में बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन गांव के ही एक बुजुर्ग के हाथ से करवाया।nउपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीकानेर के शहीद चंद्र सिंह चौधरी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके साथ ही वहां कबड्डी खेल रहे युवाओं से जब वे अचानक बातचीत करने पहुंचे तो युवाओं ने अपने अनुभव सांझा किए। उनकी जरूरत को देखते हुए दुष्यंत चौटाला ने कबड्डी खेलने के लिए मैट और शैड निर्माण के लिए निजी कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। नोखा गांव में श्मशान भूमि की आवश्यकता का पता चलने पर उन्होंने तुरंत स्थानीय अधिकारियों को जमीन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के हर गांव में सरकार के खर्च पर श्मशान भूमि की चारदिवारी, शैड, पानी की टंकी आदि का निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर चौधरी देवीलाल परमार्थ संस्थान के संरक्षक भीयाराम गोदारा,nकार्यक्रम की अध्यक्षता गुमानाराम सियाग, सरपंच पुरखाराम देप,न हड़मानाराम सियाग, बालूराम सियाग, गुमानाराम सियाग, शेराराम सियाग, नोखा पूर्व प्रधान कन्हैया लाल जाट, प्रधान प्रतिनिधि आत्मा राम तरड़, नागौर पूर्व प्रधान भैराराम धुँधवाल, पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ दीपाराम लोयल, समाजसेवी शिवकरण डेलू, रिछपाल सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।nnnnडिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बीकानेर के देशनोक स्थित ‘करणी माता मंदिर’ में भी दर्शन करने पहुंचे और पूजा अर्चना की। दुष्यंत चौटाला ने श्री गुरु जंभेश्वर महाराज के पवित्र स्थल ‘मुक्तिधाम मुकाम’ में भी श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी के लिए अमन चैन और समृद्धि की कामना की। इस दौरान नोखा से बीजेपी विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भी उनके साथ रहे।nजननायक देवीलाल जी के जीवन की अनेकों स्मृतियों को संजोये हुए दुष्यंत चौटाला ने नोखा गांव में जमीन पर बैठ कर स्वादिष्ट भोजन किया और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर एक स्थानीय युवक ने उन्हें चौधरी देवीलाल परिवार और उनसे भी पहले के पुरखों का वंश वृक्ष भेंट किया। दुष्यंत चौटाला ने बीकानेर प्रवास पर जननायक जनता पार्टी के राजस्थान में संगठन निर्माण पर भी चर्चा की और विधायक अमरजीत ढांडा को बीकानेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया। इसके साथ उन्होंने राजस्थान के लिए युवा जेजेपी प्रभारी मुरली गोदारा को बनाने की भी घोषणा की।nnnnपूर्व प्रधान सियाग के आवास पर भव्य स्वागत:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंतसिंह चौटाला का नोखा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट के नेतृत्व में रजत मोमेंटो व गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।उनके साथ आए हरियाणा के विधायक अमरसिंह टांडा व जींद जेजेपी के जिला बिटू नेण, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, रविशेखर मेघवाल व गुमानसिंह का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा नेता व समाजसेवी आत्माराम तर्ड़, जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड़, पांचू के रामचंद्र सियाग, प्रेमकुमार मेघवाल, शेराराम, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झँवर, धनराज गोलछा, खींयाराम, दीपाराम, भगवानाराम लेघा, जयकिशन जाट, मनोजकुमार डूडी, मदनलाल सियाग, प्रतापराम सियाग, राजेन्द्र आंचलिया व ग्रामीण व जनप्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य नागारिक उपस्थित रहे। नोखा की खबरों के लिए नोखा टाइम से जुड़े रहे हैंnnnnभाजपा ने किया माहेश्वरी भवन में स्वागत:-नोखा के माहेश्वरी भवन में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक बिहारी बिश्नोई ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा नोखा गांव ने बनवाई लायब्रेरी को अनुकरणीय पहल बताया। अब नोखा विधानसभा क्षेत्र में बनाई लायब्रेरी जाएगी। इस अवसर पर शहर और देहात भाजपा नेताओं ने साफ़ा ओर माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झँवर, देहात भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, श्रीराम तर्ड़, कालूराम भार्गव, आसकरण भट्टड़, सुनील झँवर, नरेन्द्र चौहान, नरेन्द्र राजपुरोहित, सुनील पूनिया, जेठूसिंह, पार्षद देवकिशन चांडक, पार्षद राधेश्याम लखोटिया आदि उपस्थित रहे। महेश झँवर ने आभार व्यक्त किया। नोखा की खबरों के लिए नोखा टाइम से जुड़े रहे।nnnn
n
n