नोखा-पांचू में लोग धमाके से हैरान: नोखा और पांचू सहित पचास किलोमीटर एरिया में तेज धमाका, रास्ते चल रहे लोग दुकानों में घुसे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानेर के नोखा और पांचू सहित आसपास के करीब पचास किलोमीटर एरिया में तेज धमाका हुआ है, जिससे फर्नीचर और बर्तन सहित कई सामान अपनी जगह से खिसक गए। दहशत में लोग अपने घरों के सिलेंडर संभालने पहुंचे कि कहीं उसमें तो आग नहीं लगी। धमाके के कारणों का अब तक पता नहीं चल सकता है, वहीं माना जा रहा है कि किसी लड़ाकू विमान से निकलने वाली सामान्य आवाज थी। नोखा पुलिस ने धमाके का पता लगाने के लिए अपने बीट कांस्टेबल्स को अलर्ट किया है।nनोखा में करीब ग्यारह बजे तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल गए। घरों में रखे फर्नीचर और बर्तन तक में कंपन हुआ। कुछ लोगों को लगा कि ये भूकंप की आवाज है। किसी को लगा कि आसपास कोई बम फटा है। किसी ने मकान गिरने की आशंका जताई। नोखा और पांचू में लोगों ने एक दूसरे को फोन करने शुरू कर दिए। ये आवाज नागौर के कुछ गांवों तक भी सुनाई दी। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ग्यारह बजे के आसपास हुई इस धमाके के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांचू और नागौर तक से लोगों ने फोन करके इस बारे में जानकारी ली है। करीब पचास किलोमीटर एरिया में ये आवाज सुनाई दी है।nस्कूल में डर गए बच्चेnनोखा के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भी इस तेज धमाके से डर गए। टीचर्स भी स्कूल से बाहर आ गए। किसी ने सिलेंडर संभाला तो किसी ने छत पर पहुंचकर देखा कि क्या अनहोनी हुई है। हालांकि किसी को कुछ नजर नहीं आया। सड़क पर चल रहे लोग भी धमाके की आवाज सुनकर दुकानों के अंदर घुस गए।nबताया जा रहा है कि एयरफोर्स अभ्यास के दौरान उड़े विमानों से यह आवाज हुई थी। जो सामान्य है। बादलों के बीच लड़ाकू विमानों ने साउंड बैरियर को तोड़ता है तो सॉनिक बूम उत्पन्न होता है। सॉनिक बूम से धमाका इतना जोरदार होता है कि कई किलोमीटर तक घरों एवं भवनों की खिड़कियां हिल जाती है। वायु सेना की ओर से ऐसा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि सॉनिक बूम के कारण ही ये धमाका हुआ है। इससे पहले भी बीकानेर में ऐसे धमाकों की आवाज सुनाई देती रही है।