चौधरी देवीलाल जी चौटाला के नाम से बनाएगें एज्युकेशन इंस्टीटयूट:- पूर्व सांसद डॉ अजयसिंह का नोखा में स्वागत, लाइब्रेरी का निरीक्षण
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। चौधरी देवीलाल जी चौटाला के पुरखों की धरती पर उनके नाम से एक ऐसा एज्युकेशन इंस्टीट्यूट बनायेंगे, जिसमें पढकर यहां के युवा भी चौधरी साहब की तरह उसी मुकाम पर पहुंच सके। ये विचार मंगलवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल चौटाला के पौत्र, पूर्व सांसद व जेजेपी के अध्यक्ष डॉ अजयसिंह चौटाला ने पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट के द्वारा नोखा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए रखें। उन्होने कहा कि चौधरी देवीलाल चौटाला कहते थे कि जो लोग अपनों व अपनी धरा को याद नहीं रखते, उन्हे लोग याद नहीं रखते। इसलिए उन्होने सदैव अपनो से जुड़े रहने का कार्य किया। वे ग्रामीण अंचल होते हुए देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए। आपके स्नेह से मैने भी राजस्थान से राजनीति की शुरू की। आज देवीलाल जी चौधरी की चौथी पीढी के रूप में सता में काबिज है। हमारी दिल्ली इच्छा है चौधरी देवीलाल जी इस पुरखों की धरती पर एक ऐसा एज्युकेशन इंटीटयुट बनाए, जिसमें हमारी नई पीढी की लड़किया, बच्चें वहां पर एडमिशन लेकर उन्ही की तरह अपना कद बढाने का कार्य करें। जेजेपी विस्तार के बारे में सवाल पुछने पर उन्होने बताया कि जेजेपी का विस्तार तब करें जब जरूरत हो, यहां हमारा परिवार है इसलिए यहां पार्टी विस्तार की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर पदमश्री हिम्मताराम भाम्भू, पूर्व डीजी पूर्वोत्तर भारत के. राम बागड़िया, बीकानेर के गुमानसिंह राजपुरोहित आदि ने संबोधित किया। पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट ने आभार व्यक्त किया।n
इन्होने किया स्वागत:- साधूना के पूर्व सरपंच मांगेराम डूडी, पूर्व सरपंच दीपाराम लोळ, जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड, अनवर अली निर्बाण, ईश्वरराम लौळ, पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल जैन, समाजसेवी धनराज गोलछा, सुनील झंवर, रामरख सारण, चेनाराम, रामेश्वर कस्वां, श्रवण भाम्भू, खिंयाराम स्वरूपसर, मोडाराम सिंवर, जगदीश बैरड नोखागांव, पवन नाई गुन्दूसर, रामरतन कड़वासरा, रामूराम उदासर, दैसलसर सरपंच रामनिवास लोळ, डूंगर सिंवर, गुलाब तर्ड शोभाणा, मोहनराम चिताणा, श्रवण भाम्भू सुरपूरा, किशोर सारण, करणराम चाहलिया, नेनूराम, जेठाराम, मोडाराम, शंकरलाल मेघवाल, गुमानाराम गोदारा, रामनारायण कड़वासरा, रामेश्वरलाल जाखड, रामलाल, पेमाराम लेघा, रामनिवास लोळ, नारायणराम डूडी, लिखमाराम, भंवरलाल, केसूराम लोळ, हड़मानाराम, सांवतराम आदि पूर्व सांसद व जेजेपी अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
n
जगत ताऊ चौधरी देवीलाल लाइब्रेरी का निरक्षण:- जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अजयसिंह चौटाला ने नोखागांव में बनी जगत ताऊ चौधरी देवीलाल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। मुरली गोदारा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था सरंक्षक पूर्व सरपंच भीयाराम गोदारा ने साफा, सरपंच पुरखाराम देपन ने माला व संस्था अध्यक्ष गोपाल गोदारा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर बीकानेर के गुमानसिंह राजपुरोहित, जेजेपी जिला अध्यक्ष बिट्टू नैन, पूर्व डेयरी चैयरमैन रेवंतराम सियाग, पार्षद नरवाना तरशेम शर्मा, सरपंच लालमदेसर सांवतराम गोदारा उपस्थित रहे।