महाशिवरात्रि पर शिवालयों में रही भक्तों की भीड़, पूरे दिन चलती रही पूजा-अर्चना
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महाशिवरात्रि का त्योहार मंगलवार को पूरे नोखा में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। शिवालयों में दिनभर जल व दूध से अभिषेक के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। भजन-कीर्तन व महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर शिवलिंग पर बिलपत्र, धतूरा आदि चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की। नोखा के गंगा गौशाला में स्थित शिव मन्दिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शांतिवन स्थित भूतनाथ मन्दिर, तहसील परिसर स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर, तिरुपति नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर, नंदीशाला स्थित महादेव मंदिर, नोखागांव स्थित भूतनाथ मन्दिर समेत शिवालयों में श्रद्धालुओं ने महादेव को बिल्व पत्र, दुग्ध, जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिरों में दिन भर भजन कीर्तन होते रहे तथा भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं केसी मण्डपम स्थित गणपति अपार्टमेंट्स में जेठमल सरिता दरक परिवार द्वारा सामूहिक पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर गन्ना के रस, दूध से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर पंडित पंकज शास्त्री व इंद्र कृष्ण भारद्वाज के सानिध्य में पंडितों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। रामकिशन नंदकिशोर राठी परिवार द्वारा भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई। इस अवसर भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया।nnसेंगाल धोरा पर शिवरात्रि मेला परवान पर:- कक्कू संवाददाता के अनुसार सेंगाल धोरा में मंगलवार को शिवरात्रि के दिन विशाल मेले में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए जातरू दर्शन किए। इस अवसर पर शंकर भगवान का अभिषेक किया गया। महंत पदमगिरी के सानिध्य में मेले का आयोजन किया गया। मेला परिसर के करीब दो किमी क्षेत्र में दुकानें सजी। सुबह से ही भक्तों का आवागमन जारी रहा। जिला परिषद नहीं भूपेन्द्रसिंह बीदावत, पांचू के रामचंद्र जाट, लक्ष्मीनारायण मूंधड़ा, चांदा महाराज, रेवंतराम राहड़, डूंगरराम सुथार, ठाकुर भंवरसिंह बीदावत, प्रभूदयाल पारीक, पंडित नवरतन, केशरी सोनी मेला व्यवस्था में जुटे रहे। मेले में पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही। रात्रि को चार प्रहरों में विशेष अभिषेक पंडित जसवंत पंचारिया, नवरतन ने दूध, दही, घी, पंचामृत से अभिषेक किया।nnनोखा के नंदीशाला स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि पर महा रुद्राभिषेक:- रायसर रोड़ पर स्थित नन्दीशाला में स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक महंत रामदास महाराज के सानिध्य में पंचामृत से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यजमान उद्योगपति व समाजसेवी कैलाशचंद्र झंवर ने पूजा करवाई। महारुद्राभिषेक के पश्चात नन्दीशाला में हवन कर आहुतियां दी गयी व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्प्पन हुआ। इस अवसर पर पार्षद अंकित तोषनीवाल, मोहनलाल सुथार, मनफूल बिश्नोई, श्रीकिशन महाराज, श्यामशुन्दर राठी, किशन पारीक, सुशील गिरी सहित मातृ शक्ति उपस्थित रही।