मुकाम पहुंचे केन्द्रीय मंत्री, महासभा ने बिश्नोई समाज को ओबीसी में रखने की रखी मांग

नोखा के मुकाम में केन्द्रीय मंत्री का अभिनंदन करते हुए महासभा के पदाधिकारी
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मुकाम में सूर्य उदय के साथ हवन यज्ञ श्रद्धालुओं द्वारा जाम्भोजी के जयकारों के साथ मंगलवार को प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुकाम धार्मिक तीर्थ स्थल श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मुकाम पहुंचे व समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह का महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान स्वागत किया। फलोदी विधायक पब्बाराम, नोखा विधायक बिहारीलाल का भी साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान महासभा उपाध्यक्ष सोमप्रकाश सिगड़, महासचिव रूपाराम कालीराणा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणियां, सेवकदल प्रधान सहदेव कालीराणा, गौशाला अध्यक्ष कृष्ण सिगड़, सोहनलाल, पूर्व सरपंच रविन्द्र,  रामलाल, अनुप गोदारा द्वारा किया गया। महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने मुकाम आने पर केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बिश्नोई समाज को केन्द्रीय ओबीसी में केन्द्र सरकार से सम्मलित करवाने व वृक्षो के अमर शहीद अमृतादेवी बिश्नोई की प्रतिमा संसद भवन में लगवाने एवं जम्भसरोवर में महासभा धर्मशाला में लाखों श्रद्धालुओं के लिए शुलभ शौचालयों का निर्माण स्थानीय सांसद विकास निधि से करने की मांग की। समाज की मांग पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वीकृति प्रदान की। अध्यक्ष की मांग का जल्दी समाज हित लाखों श्रद्धालुओं के जनहित में जल्दी पूरा करवाया जायेगा।nnअशोक धारणीया का महासभा ने किया अभिनंदन:- अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक धारणियां को राज्य स्तरीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया है। बिश्नोई समाज पर्यावरण एवं वन्यजीव जंतुओं का शुरू से ही हितेशी रहा है इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बिश्नोई समाज के प्रतिनिधि को राज्य स्तरीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड में डॉॅ. अशोक धारणियां को सदस्य नियुक्त करने पर महासभा द्वारा प्रधान देवेन्द्र बूड़िया, उपप्रधान सोमप्रकाश सिगड़, महासचिव रूपाराम बिश्नोई सहित अन्य पदाधिकारियों ने महासभा कार्यालय में डॉ. धारणियां का अभिनन्दन एवं स्वागत किया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।nnये लगे रहे व्यवस्था में:-  राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया, उपाध्यक्ष सोमप्रकाश सिगड़, महासचिव रूपाराम बिश्नोई, सेवकदल प्रधान सहदेव कालीराणा, अमरचंद दिलोईया, भागीरथ तेतरवाल, ओमप्रकाश लोल, अनूप गोदारा, युवा नेता व समाजसेवी आत्माराम तर्ड, सोहनलाल बिश्नोई आदि ने मुकाम, समराथल, गौशाला, भोजनशाला, यातायात पार्किंग की सारी व्यवस्था का जायजा लिया। विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद मेला में लगे हुए पुलिस प्रशासन के अति पुलिस अधीक्षक, जलदाय विभाग, बिजली विभाग के अधिकारी, महासभा के पदाधिकारी सदस्य व सेवकदल के पदाधिकारी व सेवक लगातार मेला व्यवस्था में लगे हुए है।nn
मुकाम में जागरण सुनते हुए
nnजागरण का हुआ आयोजन:- अखिल भा.बि.महासभा के स्टेज मंदिर परिसर में समाज के विद्वान आचार्यो संतो द्वारा जागरण का आयोजन हुआ, जाम्भोजी की वाणी उन्नतीस नियमों धर्म का प्रचार प्रसार सत्संग जागरण के माध्यम से किया गया। बुधवार की सुबह मुकाम मंदिर परिसर हवन यज्ञ शाला में विशाल हवन यज्ञ सूर्य उदय के साथ होगा। लाखों श्रद्धालु हवन यज्ञ बाद समराथल धोरा के लिए प्रस्थान करेगे। हवन, यज्ञ समराथल के बाद संतो द्वारा अमृतमयी शब्दवाणी से अमृत पाहल होगा, जो पूरा समाज गृहण करेगें।nn
नोखा थानाधिकारी विशेष उपकरणों से मेले पर नजर रखे हुए
nnनोखा पुलिस रही सक्रिय:- मेला को देखते हुए नोखा पुलिस मुकाम में सक्रिय रही। नोखा सीओ भवानीसिंह व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ के नेतृत्व पुलिस के जवान मेले की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। मेले में 67 कैमरों से भी निगरानी रखी गई। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ इस दौरान विशेष उपकरणों से मेले पर नजर रखते हुए देखे गए। वहीं नोखा में भी पुलिस पूरे दिन बाजार में गश्त करती रही। मुकाम मेले की वजह नोखा में भीड़ भाड़ सा माहौल रहा। नोखा नवलीगेट पर ट्रेफिक पुलिस के अलावा विशेष जाब्ता लगाया गया। रेलवे फाटक होने के समय राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही।nn
नोखा के भामटसर में केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए राजपूत समाज के लोग
nn
नोखा के भामटसर में केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए राजपूत समाज के लोग
nn
नोखा में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह को तस्वीर भेंट करते हुए
nnकेन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह के नोखा आगमन पर राजपूत समाज, भाजपा व युवाओं ने किया स्वागत:- भारत सरकार के केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नोखा आगमन पर मंगलवार को जगह जगह स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुए। भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल द्वारा नोखा के शहीद स्मारक पर स्वागत अभिनंदन किया गया। केन्द्रीय मंत्री शेखवात ने शहीद जगदीश बिश्नोई के स्मारक पर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि देश शहीद के बलिदान को कभी नही भूलेगा, इसके साथ  शेखवात ने पार्टी के कार्यकर्ता को पार्टी के रीति नीति अनुसार समर्पित भाव से पार्टी को अपना समय समर्पित करने को कहा और कहा कि 2024 तक हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने के लिये जल शक्ति विभाग संकल्पबद्ध है। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने शेखावत का साफा पहनाकर ने स्वागत व अभिनंदन किया। राजश्री भट्‌टड़ ने अपने हाथों से बनाई तस्वीर भेंट की। मुस्कान संचेती ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड, पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय, हेतराम गोदारा, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित, पार्षद धन्नाराम, नरेन्द्र चौहान, नरेन्द्र राजपुरोहित, सुनील पुनिया, पार्षद बाबू नायक, सुभाष बिश्नोई, प्रिंस शर्मा, रिछपाल फौजी, रामनिवास देहडू,  राम सोनी, संपत चोरड़िया, गणपत सोनी, अब्दुल भाई, रामनिरंजन जोशी, सुनील भादू, शिव माड़िया, रामरतन भाम्भू, रामेश्वर बिश्नोई, हेतराम बिश्नोई आदि ने माल्यापर्ण करके स्वागत किया। इससे पहले भामटसर में स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर राजपूत समाज नोखा की तरफ से स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर भूपेंद्रसिंह कक्कू ने साफा पहनाकर कर स्वागत किया। प्रताप सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह राजवी, छेलु सिंह पुंदलसर, चरकड़ा सरपंच सवाईसिंह चरकड़ा, भूपेंद्र सिंह कक्कू, ढींगसरी सरपंच धर्मविरसिंह, सारूण्डा के राणीदानसिंह, नाथूसर के बजरंगसिंह, मोरखाना के पूर्व सरपंच शेरसिंह, अचलसिंह, पूनमसिंह, मोतीसिंह भामटसर, नरेन्द्र सिंह पारवा, लालसिंह जेगला, गणपतसिंह पारवा, अजीतसिंह, सरपंच सिंजगुरु, जेठूसिंह पिथरासर, शिवराज बिश्नोई, छलुसिंह जांगलू, ओंकारसिंह जांगलू, रघुवीर सिंह, पन्नेसिंह सैकड़ो लोग शामिल हुवे  भव्य स्वागत किया। वहीं बीकासर गांव में हेमंत सांदू के नेतृत्व में युवाओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम करणीदान, मांगूदान, नारायणदान, सवाईदान, रामचंद्रदान, गिरधारीदान, दुर्गादान, सांवलदान, लक्ष्मणसिंह, पदमसिंह, जितेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह नोखागांव, गोविंद गिरी, पूनम जाट, सीताराम जाट, अशोकसिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page