महिला और उसके बच्चों को ससुराल वालों ने मार डाला:आटा-साटा में हुई थी शादी, पिता ने दामाद सहित छह लोगों पर कराई FIR, कुंड में मिली लाश

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम इनकी लाश कुंड में मिली। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। महिला के पिता ने अपने ही दामाद सहित छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। खास बात ये है कि महिला के पीहर और ससुराल के बीच आटा-आटा के तहत विवाह हुआ था। इसके बाद भी दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता चला गया। यह मामला बीकानेर के जसरासर का है।nnजसरासर थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को शायरी व उसकी बेटी मानसी (5 साल) ओर बेटे योगेश (ढाई साल) की लाश कुंड में मिली। ये तीनों कुंड में खुद कूदे, दुर्घटनावश गिरे थे या फिर इन तीनों की हत्या की गई है। ये जांच की जा रही है। इन तीनों का शव बाहर निकालकर पुलिस ने नोखा के बागड़ी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शुक्रवार सुबह तीनों का जसरासर में ही अंतिम संस्कार किया गया।शायरी के पिता जवरीलाल बिश्नोई ने बताया- बेटी की शादी मई 2014 में हुई थी। शायरी ने एएनएम का कोर्स किया हुआ था। इसलिए वो दहेज में कुछ नहीं दे सके। बेटियों की पढ़ाई पर बहुत खर्च किया था। दहेज की मांग कर रहे पति श्योपत व ससुराल के पांच अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेटी और दोहिते-दोहिती की जहर देकर हत्या कर दी। मामले की जांच नोखा सीओ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शादी आटा-साटा में हुई थी। जवरीलाल बिश्नोई के घर भी इस परिवार की एक बेटी बहू बनकर आई थी।nnशव से निकल रहे थे झाग:-nजवरीलाल ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद श्योपत ने गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे उसे फोन करके बताया कि उनकी बेटी शायरी और दोहिते-दोहिती की मृत्यु हो गई है। जवरीलाल ने जसरासर पहुंचकर तीनों के शव देखे। आरोप लगाया कि तीनों के शव से झाग निकल रहे थे। इन तीनों को जहर देकर मारा गया है। जवरीलाल का आरोप है कि दामाद श्योपत, ससुर मोहनलाल, सास लक्ष्मी, जेठ सतपाल, ननद ललिता और वर्षा उसे लगातार दहेज के लिए परेशान करते थे। इन्हीं लोगों ने हत्या की है। पांच दिन पहले ही शायरी ने अपने पिता को पूरी परेशानी बताई थी। हाल ही में महिला से 60 हजार रुपए की डिमांड की गई थी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page