कॉलेज में वनशाला शिविर का शुभारंभ; शिविर से बौद्धिक श्रम की भावना का विकास होता है- शर्मा

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के शिक्षा संकाय के क्रियात्मक कार्य के अंतर्गत श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नोखा में आयोजित साप्ताहिक वन शाला शिविर का शुभारंभ सोमवार से हुआ। शिविराधिपति डॉ राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर बार एशोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा, प्रोफेसर मिश्रीलाल मांडोत, श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान नोखा अध्यक्ष ईश्वरचंद बैद ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाकर शिविर प्रारंभ की घोषणा की I इस अवसर पर एडवोकेट विवेक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से प्रशिक्षणार्थियों में चारित्रिक, हस्तकला, श्रमशीलता, सामाजिकता, नेतृत्वशीलता तथा बौद्धिकता की भावना का विकास होता हैnशिविर प्रभारी भवानी सिंह पंवार ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गुजराती समूह ने प्रथम, हरियाणवी एवं राजस्थानी समूह ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा पंजाबी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।nइसी क्रम में नींबू चम्मच दौड़ में प्रशिक्षणार्थियों माया जनागल प्रथम, बेबी बिश्नोई द्वितीय तथा सीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।nतीन टांग प्रतियोगिता में गुजराती ग्रुप प्रथम, हरियाणवी ग्रुप द्वितीय तथा पंजाबी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बैडमिंटन प्रतियोगिता में पंजाबी ग्रुप प्रथम, गुजराती ग्रुप द्वितीय तथा हरियाणवी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रूम साज सज्जा प्रतियोगिता में गुजराती ग्रुप प्रथम, पंजाबी ग्रुप द्वितीय तथा हरियाणवी एवं राजस्थानी ग्रुप ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रवक्ता डॉ मनीषा श्रीमाली, तरुण चौधरी, कौशल कुमार भोजक, बलराम कुलड़िया, संदीप भाटी, उषा जोशी, चन्द्रकला सोलंकी, देवेन्द्र छींपा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन जयकारण चारण ने किया।nnइस अवसर पर श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान के अध्यक्ष ईश्वर चंद बैद का संस्थान की सभी शिक्षण संस्थाओ की ओर से उनके उल्लेखनीय सामाजिक सेवा कार्यो हेतु हार्दिक अभिनन्दन किया गया। साथ ही संस्था के क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट विवेक शर्मा का बीकानेर बार कोंसिल के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया। समारोह में बीकानेर से एडवोकेट ओम हर्ष, संदीप स्वामी, मुमताज, कुलदीप शर्मा, नोखा से पन्नालाल संचेती, सामजसेवी अनवर अली निर्बान, मनोनीत पार्षद मोहनदान बारठ, धनराज गोलछा, बाबूलाल जैन, पदमाराम परिहार, बागड़ी कॉलेज के अध्यक्ष दिनेश सारण, मनोज भार्गव, राजेश पंचारिया, समाज सेवी किशन लाल कांकरिया, अलाय चंद मालू, पंकज संखलेचा, भंवर गट्टानी, महेंद्र बैद, अमित बैद, जयचंद लाल बैद, हुलाश मल डागा, मोहन दान चारण, दिवाकर डागा आदि उपस्थित थे I

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page