पक्षियों के लिए घरोंदे व परिंडे बांधे: नोखा पुलिस थाना परिसर में पक्षियों के लिए की दाना पानी की व्यवस्था
n
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इसी के साथ निराश्रित पक्षियों को इस गर्मी से बचाने के जतन शुरू कर दिए हैं। इसी पहल के साथ नोखा थाना परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे व घरोंदे बांधे गए हैं। जिनमें दाना पानी की व्यवस्था की गई है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में श्री सांई ग्रुप सूरत के पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में लगे पेड़ों व टहनियों पर चिड़ियों के लिए घरोंदे व पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांधे है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि गर्मी को देखते हुए अब प्रतिदिन परिंडों में पानी डाला जाएगा। इस दौरान थानाधिकारी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने घर तथा आसपास में भी परिंडे बांधने एवं उनमें दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया है, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी के लिए भटकना न पड़े। सांई ग्रुप के नारायण जोशी ने बताया कि पक्षियों का बचानें व उनके दाना पानी हेतु पिछले चार सालों से अभियान ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 5 हजार घरोंदे व दो पाळसिए वितरित कर अलग अलग लगाए जा चूके है। समाजसेवी सुरेश कुमार झंवर एसके ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर में जितने में भी सदस्य उतने ही घरोंदे व पाळसिए पक्षियों के लिए लगाए जाए। इस अवसर पर पार्षद देवकिशन चांडक, एलएफएल स्कूल के चैयरमैन नारायण बाहेती, गोपीकिशन पाणेचा, मनोज माही पंचारिया सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
nn
ये भी जुड़े है अभियान में:- कैलाश तापड़िया, राधेश्याम बिहाणी, मनोज झँवर, विनोद घीया, मनोज सोनी, संजय पालीवाल, किशन चांडक, श्रीगोपाल चांडक, देव बिहाणी, भगवान मालाणी, करणीदान लाहोटी, रोशन संचेती, खेमजी सोनावत, श्याम भट्ड़, जेके भट्टड़, एलएन कोठारी, श्रीकिशन राठी, विजय सेठिया, राकेश लुणावत, डॉ अरविंदसिंह राजपुरोहित, सुन्दर तापड़िया, राधेश्याम लखोटिया, गौरीशंकर राठी, रामदेव प्रजापत, महेश गोलछा आदि सदस्य ग्रुप के माध्यम से सामाजिक कार्य व पक्षियों को बचाने के लिए अभियान से जुड़कर सहयोग कर रहे है।
n