माहेश्वरी महिला मण्डल का गणगौर उत्सव में जीते खिताब, कोठारी निवास पर हुआ गणगौर बानोला
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गणगौर महोत्सव कार्यक्रम माहेश्वरी भवन में गाजे-बाजे के साथ संपन्न हुआ। जिसमें भगवान महेश के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की महेश वंदना के साथ शुरुआत की गई। जिसमें तानश्री राठी व कोमल कोठारी गवर व ईशर बनकर आए। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हल्दी, मेहंदी, मायरा व बारात के गीतों के साथ महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें सास–ननंद, देवरानी–जेठानी बनो कॉन्पिटिशन में वंदना–ललिता प्रथम, रचना-मनीषा द्वितीय, राखी-ज्योति तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में मीनू शर्मा व सुनीता खीचड़ रहे। संचालन हीरा कोठारी ने किया। इस अवसर पर सरोज राठी, सुषमा बजाज, सरिता तापड़िया, सुनीता बाहेती, सरिता झंवर, सविता करवा, श्वेता झंवर, अंजू मोहता, मुस्कान भूतड़ा, पार्षद संतोष झंवर, अर्चना पारीक, सरला अग्रवाल, सुंदर डागा, अर्चना पारीक ने व्यवस्था संभाली। अध्यक्ष राधामणी चितलंगी ने आभार व्यक्त किया।nnnnनोखा टाइम्स न्यूज:- पब्लिक पार्क के पास श्याम सुन्दर कोठारी के आवास पर राजश्री कोठारी एण्ड ग्रुप द्वारा गवर का बनोला युवतियों व महिलाओं द्वारा गणगौर के गीतों की गूँज के साथ दिया गया। जिसमें राजश्री कोठारी, तनुश्री कोठारी, वंशिका कोठारी, नव्या कोठारी, कीर्ति कोठारी, कुची कोठारी, निकिता राठी, प्रियंका राठी, हेमलता चांडक, पूजा चांडक, श्वेता चांडक आदि उपस्थित थी।