सामाजिक सरोकार सेवा निधि संग्रह हेतु प्रधानाचार्य का हुआ सम्मान
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। विद्या भारती द्वारा हर वर्ष मकर संक्रांति से सुभाष जयंती के अवसर पर समर्पण निधि अभियान चलाया जाता है। विद्या भारती आप सब के सहयोग और स्नेह से राष्ट्र को संगठित, समर्थ, समरस बनाने और स्वाभिमान समाज के निर्माण में इन कार्यों के माध्यम से लगातार प्रयासरत है। जो पिछ्ड़े पूर्वोत्तर क्षेत्र में शिक्षा के लिए विद्यालय जनजाति छात्रावास चलाने, कुष्ठ रोग निवारण, सीमा जागरण विकास, देश की किसी क्षेत्र कोरोना महामारी, बाढ़, भूकम्प, तूफ़ान, दुर्घटना होने पर संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ आर्थिक सहयोगnऔर वनवासी दूरदराज सीमावर्ती क्षेत्रों एकल विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र भाव विकसित करना आदि इन सब श्रेष्ठ कार्यों को करने हेतु विद्या मंदिर में अध्ययनरत भैयाओं द्वारा आप सभी के सहयोग से इस वर्ष कुल 104925 रुपये (एक लाख चार हजार नौ सौ पच्चीस रूपए) एकत्रित किए गए। इस हेतु जोधपुर प्रान्त में चल रही तीन दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक में विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य मूलचंद सारस्वत को राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री शिवप्रसाद शर्मा द्वारा समाज सेवा या सामाजिक सरोकार हेतु समर्पण निधि संग्रह करने के कारण सम्मानित किया गया। विद्या मन्दिर के भैया द्वादशी कला राम जोशी, घनश्याम सैन, द्वादशी विज्ञान बजरंग सिंह, एकादशी वाणिज्य राजीव सुथार, सुरेश बाफना, एकादशी कला संदीप जाट, एकादशी विज्ञान विष्णु पुनियां, दशमी पीयूष लखारा, गौरव राजपुरोहित, नवमी कन्हैयालाल सियाग, जेठाराम जाट, राधेश्याम जाट, अष्टमी नारायण लखारा, सप्तमी कन्हैयालाल उपाध्याय, यश चितलंगी, षष्ठी मोनिश शर्मा आदि ने अपनी कक्षा में सर्वाधिक राशि एकत्रित कर पुरस्कार प्राप्त किया।