विद्या विशेष:- यज्ञ में आहुतियों के साथ नवीन भवन में मंगल प्रवेश
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। विद्या भारती एक विशेष लक्ष्य को लेकर राष्ट्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों सहित शहरों में संस्कार युक्त वातावरण में भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा देने के लिए विद्यालय संचालित करती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा के नव निर्मित भवन श्री दुर्गादत्त भट्टड़ प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर के उद्घाटन समारोह के निमित्त विधि विधान व मंत्रोचार के साथ हवन किया गया। इस अवसर पर यजमान के रुप में भामाशाह स्वर्गीय श्री दुर्गादत्त भट्टड़ की पत्नी तारादेवी भट्टड़ व सुपुत्र महेश कुमार भट्टड़ परिवार सहित उपस्थित रहे।nnnnसाथ ही श्यामलाल भट्टड़, हरिकिशन भट्टड़, गोपीकिशन भट्टड़, माणकलाल भट्टड़, रमेशकुमार भट्टड़, हरिनारायण गट्टानी, राजस्थान क्षेत्रीय प्रान्त प्रचारक निम्बाराम, सह प्रान्त प्रचारक राजेश तथा प्रबंध समिति सदस्य बाबूलाल चांडक, सुरेन्द्रकुमार हीरावत, शिवनारायण झंवर, रामुराम सियाग, आनन्दीलाल बजाज, राजेन्द्रसिंह राठौड़, मुरलीमनोहर मोहता, प्रधानाचार्य व आचार्यगण उपस्थित रहें। सभी अतिथियों के साथ बैठकर हवन पूजन का कार्यक्रम वासुदेव शास्त्री के द्वारा विधि विधान से कराया गया। आए हुए सभी अतिथियों का विद्या मंदिर द्वारा तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के निमित्त विद्या मंदिर में शनिवार 21 मई को शाम 8 बजे सुंदरकांड संघ द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ रखा गया है तथा नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम 22 मई को प्रात: 9:30 बजे रखा गया है। इस अवसर पर स्वामी विमर्शानंद गिरी, गौ ऋषि दत्त शरणानन्द का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा, साथ ही लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल गोलछा, मुख्य अतिथि भरतराम कुम्हारअध्यक्ष विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र व मुख्य वक्ता निम्बाराम प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शामिल रहेंगे।