नोखा के लोगों को जिम की सौगात: पब्लिक पार्क में ओपन जिम का हुआ शुभारंभ, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा शहर के बीच में स्थित पब्लिक पार्क में नव स्थापित ओपन जिम का शुभारम्भ बुधवार शाम को राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि पालिका द्वारा शहर के समस्त पार्कों के विकास के प्रयास किये जा रहे हैं।n

n

n

n

n

n

हाईमास्क लाईट और सीसीटीवी कैमरे प्रस्तावितnपब्लिक पार्क में रात्रिकालीन भ्रमण में सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से हाईमास्क लाईट और सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने प्रस्तावित है। इसी कड़ी में पब्लिक पार्क को आधुनिक तकनीक के साथ विकसित करने के बाद वर्तमान में शहर के एक और महत्वपूर्ण पार्क चाचा नेहरू पार्क के विकास एवं सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही पब्लिक पार्क की तर्ज पर ही ओपन जिम भी स्थापित की जाएगी, जिसके लिए विकास एवं सौन्दर्यकरण का कार्य प्रारम्भ भी करवा दिया गया है जो कि शीघ्र ही पूर्ण करवाया जाकर आमजन के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

n

47 लाख होंगे खर्चnचाचा नेहरू पार्क पर पालिका द्वारा विकास एवं सौन्दर्यकरण के कार्य पर करीब 47 लाख रुपए खर्च होंगे। इस काम की गुणवत्ता के का ध्यान रखने के लिए जोड़ा गया है इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, देवकिशन चांडक, सद्दाम, प्रमोद पंचारिया, मदनलाल सियाग, जेठाराम कुमावत, बाबूलाल नायक, मनोनित पार्षद मोहनदान चारण, धनराज गोलछा, मोहनलाल सुधार, कैलाश करवा, नारायणसिंह राजपुरोहित मनोज डूडी, गोपी लखारा, भंवरलाल बाहेती, राजेन्द्र पाण्डिया, बजरंगलाल सारस्वत, हंसराज बिश्नोई, भवरसिंह शेखावत, ओमप्रकाश ज्याणी, पुरुषोतम तापड़िया, इन्द्रसिंह नांदड़ा, शिव चाण्डक, ओमप्रकाश पारीक, शिव दम्माणी पालिका के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page