नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के आर्ट्स के रिजल्ट में बीकानेर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। राज्य में बीकानेर का परिणाम 12वें नंबर पर आया है। हालांकि यहां लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। बीकानेर का कुल परिणाम 96.57 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कियों का 97.68 प्रतिशत रहा। लड़के काफी पीछे रहे और उनका परिणाम 95.54 प्रतिशत ही रहा। करीब पांच परसेंट बॉयज फेल हो गए। ताजा खबरों के लिए जुड़ें रहे नोखा टाइम्स से।
n
अजमेर से जारी हुए रिजल्ट में लड़कियों की संख्या लड़के ज्यादा थे, इसके बाद भी परसेंटेज में उनका रिजल्ट लड़कियों से पीछे रहा। जिले में 6590 लड़के फर्स्ट डिविजन आए हैं, जबकि फर्स्ट डिविजन आने वाली लड़कियों की संख्या 8285 है। वहीं सेकंड डिविजन से पास होने वाले लड़के 5445 है जबकि लड़कियां महज 3663 है, थर्ड डिविजन में लड़के ज्यादा है। जहां 891 लड़के हैं और महज 391 लड़के हैं। ताजा खबरों के लिए जुड़ें रहे नोखा टाइम्स से।
n
कई होनहारों ने दिखाया दम
n
बीकानेर के कई होनहारों ने 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक भी हासिल किए हैं। दियातरा के राजकीय विद्यालय से भोजराज ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। रासीसर की निशा पूनिया ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। निशा ने पॉलिटिकल साइंस और हिन्दी साहित्य जैसे विषयों में सौ में सौ अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा जीओग्राफी में 95, हिन्दी अनिवार्य में 99 और अंग्रेजी अनिवार्य में 94 अंक लिए हैं। ये होनहार बच्ची विलेश्वर सीनियर सैकंडरी स्कूल रासीसर की स्टूडेंट हैं। वहीं सरकारी स्कूल की बच्चियों ने भी परचम लहराया है। राजकीय उच्च माध्यमिक सिंजगुरु में पढ़ने वाली द्रोपदी ने 97.40% अंक प्राप्त किए हैं। ताजा खबरों के लिए जुड़ें रहे नोखा टाइम्स से।
nn
n
n
विलेश्वर आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल रासीसर की निशा पूनिया ने 97.60 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल सिंजगुरु की द्रोपती ने 97.40 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
विलेश्वर आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल रासीसर की संजना ने 95.80 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
विलेश्वर आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल रासीसर की रवीना सीगड़ ने 95 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल सूरपुरा की नंदनी शर्मा ने 95 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
बालवाड़ी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की अनुराधा छीम्पा ने 94 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
बालवाड़ी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की अनुशुईया ने 92.40 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
n
n
नोखा के आदर्श राजस्थान पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा लक्ष्मी लखारा ने 93.40 परसेंट अंक लिए हैं। लक्ष्मी ने जीओग्राफी में 97 अंक लिए।
n
n
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की पूजा सारण ने 94 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
नामदेव शिक्षण संस्था सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की माया छीम्पा ने 91.80 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
बालवाड़ी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की कोमल ने 90.60 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
श्री आरएनटी सीनियर सेकंडरी स्कूल मुकाम की मनीषा ने 90.40 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
नव नालन्दा शिक्षण संस्थान सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की अलका शर्मा ने 89.60 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
सन ब्राइट कैरियर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की प्रेरणा चौधरी ने 89.40 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
n
सुरपुरा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दया शर्मा ने 87.20 परसेंट अंक प्राप्त किए हैं। दया ने सर्वाधिक मार्क्स हिन्दी अनिवार्य में 91 प्राप्त किए हैं।
n
n
बालवाड़ी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की सुमित्रा ने 86 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
बालवाड़ी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की खुशबु ने 86 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
बालवाड़ी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की आरती ने 85.20 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
श्री आरएनटी सीनियर सेकंडरी स्कूल मुकाम के जितेन्द्र जोशी ने 84.60 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
राजकीय राठी सीनियर सेकंडरी स्कूल नोखा की गोपाल पारीक ने 82.40 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
n
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल शोभाणा की कंचन शर्मा ने 80.40 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
श्री आरएनटी सीनियर सेकंडरी स्कूल मुकाम के होनहार छात्र★
n
n
n
श्री आरएनटी सीनियर सेकंडरी स्कूल मुकाम की पुष्पा थोरी ने 82.60 परसेंट अंक लिए हैं।
n
n
nnनोखा टाइम्स में पब्लिश होगी फोटोnnनोखा शहर व ग्रामीण के टॉपर्स, जिनके 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए। वे मोबाइल नंबर अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव/शहर का नाम भेज सकते हैं। उनकी फोटो व जानकारी नोखा टाइम्स पर पब्लिश की जाएगी। ताजा खबरों के लिए जुड़ें रहे नोखा टाइम्स से।nn
n
n
प्रमोद बाहेती- 80588 84586
n