राज्यसभा चुनाव घमासान: कांग्रेस ने जीता राज्यसभा का रण
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राज्यसभा की चार सीटों पर हुई वोटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। राज्यसभा की चार में से तीन सीट कांग्रेस और एक सीट बीजेपी ने जीती है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी जीत गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हार गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है।n
सुभाष चंद्रा ने पहले कांग्रेस खेमे से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग का दावा किया था, लेकिन कांग्रेस खेमे के वोट एकजुट रहे। उलटा बीजेपी में क्रॉस वोंटिंग हो गई। राज्यसभा चुनावों के बाद अब विधायकों की बाड़ेबंदी भी खत्म हो गई है।
nn
n
भाजपा विधायक ने की क्रॉस वोटिंगnधौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉसवोटिंग कर दी। शोभा रानी ने बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया है। बीजेपी भी मान रही है कि शोभा रानी के वोट में गड़बड़ी हुई है। शोभा रानी के पति बी एल कुशवाह इस वक्त जेल में बंद हैं। बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी को निर्दलीय सुभाष चंद्रा को डालना वोट डालना था, लेकिन बताया जा रहा है कि वो घनश्याम तिवारी को अपना वोट दे गईं।
n
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि एक विधायक से वोट देने में गलती हुई है। बीजेपी खेमे को जिस बात का डर था, वही हुआ। मॉक पोलिंग में बीजेपी के पांच विधायकों के वोट खारिज हो गए थे।
n
सुभाष चंद्रा बोले- कई विधायकों ने वोट नहीं दे पाने के लिए माफी मांगीnबीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय राज्य सभा कैंडिडेट सुभाष चंद्रा ने बीजेपी खेमे से क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जब मुझे अपेक्षा थी कि दूसरी पार्टी के लोग मुझे वोट करेंगे। तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी क्रॉस वोट कर दिया होगा, उसमें कौन सी आश्चर्य की बात है।
n
सुभाष चंद्रा ने कहा कि मेरे कारण कई विधायकों के काम राजस्थान में हो गए हैं। मुझे कई विधायकों के फोन भी आए, वे कह रहे थे कि भाई जी अब की बार वोट नहीं दे सकेंगे माफी चाहते हैं तो मैंने कहा कोई बात नहीं, लेकिन आपने अपने काम तो करवा लिए होंगे। सुभाष चंद्रा ने कहा कि मैं जीतू या हारूं, लेकिन मैं समान रहता हूं मुझे समता में रहना आता है।
nn
n
n
n
n
n