बीकानेर में खेलों की समृद्ध परंपरा, युवा इस विरासत को आगे बढ़ाएं: डॉ. कल्ला, भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

नोखा टाइम्स न्यूज़, बीकानेर।। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को सूरदासाणी बगीची में मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।nइस अवसर पर डॉ.कल्ला ने कहा कि समिति द्वारा पिछले 28 वर्षो से अनवरत राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। इस प्रतियोगिता ने अनेक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर में खेलों की समृद्ध परंपरा रही है। यहां के अनेक खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। युवा खिलाड़ी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खिलाड़ियों के बीच सकारात्मक स्पर्धा की भावना हो। उन्होंने संस्था द्वारा भामाशाहों के सम्मान को अच्छी परंपरा बताया।nश्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि जिस प्रकार भामाशाह की दानवीरता को याद रखा जाता है, उसी प्रकार आज के दौर ने शिक्षा, चिकित्सा और खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने वाले दानदाताओं को भी कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने बीकानेर की दान और धर्म की परंपरा को देश भर के लिए मिसाल बताया।nकार्यक्रम में अपर आयकर आयुक्त जे.पी.तलानिया ने कहा कि मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा फुटबॉल का आयोजन बीकानेर संभाग के साथ राज्य भर के खिलाड़ियों के लिए एक प्लेटफॉर्म है।nमास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गत 28 वर्षों से समिति से जुड़े तीस भामाशाहों का सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व फुटबॉलर देवीसिंह राजवी, रहमतअली, मेघसिंह, महावीर स्वामी, त्रिभुवन ओझा, देवेंद्र पुरोहित आदि मौजूद रहे।nइन भामाशाहों का हुआ सम्मानnराजेश चूरा, चंद्रमोहन मूंधड़ा, शशिमोहन मूंधड़ा, हरिमोहन मूंधड़ा, देवकिशन चांडक, महावीर रांका, महेश व्यास, विशनलाल पुरोहित, सत्यनारायण, रामजी सोनी, गोपाल पुरोहित, शिवजी बछ, हारून राठौड़, स्व.अरविन्द ऊभा, जमन छंगाणी, शिवनारायण पुरोहित, विपिन पोपली, विमल आचार्य, राजेश पुरोहित, मोटू महाराज, नथमल मारू, सरजू पुरोहित, पूनम जोशी, पंकज जोशी और नवीन पुरोहित का गत 28 वर्षों में दिए गए योगदान के लिए सम्मान किया गया। दिवंगत सहयोगियों के परिजनों ने यह सम्मान ग्रहण किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group