RBSE 10वीं का रिजल्ट जारी: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, पासिंग पर्सेंटेज 84.38 रहा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी(व्यवसायिक) एग्जाम का रिजल्ट सोमवार दोपहर 3 बजे जयपुर में जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित किया। इस साल कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा।n

पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। यह बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा था, ऐसे में इस बार का रिजल्ट इससे कम रहा। लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है।

n

पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 17 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 88.64 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फाॅर्मूला पर रिजल्ट जारी किए गए। इस साल 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए।

n

रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 82.95 प्रतिशत रहा। जबकि प्राइवेट का 31.13 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है।

n

रिजल्ट्स बोर्ड की वेबसाइट 

n

http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

nनोखा टाइम्स में पब्लिश होगी फोटोnnनोखा शहर व ग्रामीण के टॉपर्स, जिनके 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए। वे मोबाइल नंबर अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव/शहर का नाम भेज सकते हैं। उनकी फोटो व जानकारी नोखा टाइम्स पर पब्लिश की जाएगी।nnप्रमोद बाहेती- 80588 84586

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page