प्री मानसून की दस्तक: गांव में जमकर बरसे मेघ, रास्ते जलमग्न, खेतों में बिजाई शुरू

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे दिन तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात हुई। कस्बे में बारिश का दौर दोपहर बाद शुरु हुआ, करीब 45 मिनट की बारिश ने कस्बे को लबालब कर दिया। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपखड मुख्यालय पर सोमवार रात से मंगलवार शाम तक 71 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई। बारिश के कारण अंडरब्रिज में पानी भर गया और सड़कें जलमग्न होने के साथ ही कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। वहीं कुछ निचली बस्तियों में जलभराव होने से परेशानी हुई। उगमपुरा, जोरावरपुरा, मोहनपुरा आदि इलाकों में बारिश के बाद गलियों में जलभराव हो गया। कुछ घरों में भी बरसाती पानी घुस गया। अंडरब्रिज में बरसाती पानी का जलभराव हो गया और पालिका कर्मचारियों ने पंप लगाकर पानी की निकासी शुरु की। क्षेत्र के भादला, कक्कू, साधूना, कंवलीसर, रोड़ा, जेगला, सुरपूरा, सिंजगुरु, सोमलसर सहित कुछ अन्य गांवों में तेज बारिश होने के समाचार प्राप्त हुए। ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।nnअब सात दिन बारिश की छुट्टी खरीफ की बिजाई शुरू होगी:- प्री-मानसून की बारिश कोटे से ज्यादा होने के बाद अब बादल सात दिन की छुट्टी पर के जाएंगे। जून के अंतिम सप्ताह में बारिश के योग बन सकते हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून की एंट्री होगी। फिलहाल इतनी बारिश हो गई कि अब खेतों में खरीफ की बिजाई के लिए किसान खेतों को तैयार कर सकते हैं। जिन फसलों की बिजाई का समय हो गया उनकी बिजाई भी हो सकती है। अगर इस वक्त बिजाई हो गई तो मानसून के दौरान होने वाली बारिश से बढ़वार अच्छी ले लेंगे।nn

सुरपुरा में तेज बारिश से गिरा ट्रांसफार्मर
nnबारिश के कारण नोखा के सुरपुरा, सिंजगुरु, उड़सर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बिजली के पोल व खेजड़ीयों के गिरने से नुकसान हुआ है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page