अवैध देशी शराब जब्त: मकान के खाली प्लॉट में रखी थी 49 पेटी, शराब छोड़ मौके से फरार हुए आरोपी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने रोड़ा में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए एक घर के बाड़े में रखी 49 पेटी अवैध देशी शराब जब्त कर ली है। जिस पर पुलिस ने मकान मालिक सहित तीन आरोपियों व एक बोलेरो को नामजद किया है।n
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि रोडा गांव में वीरेंद्र सिंह राजपूत के खाली प्लॉट में भारी मात्रा में अवैध शराब पड़ी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र सिंह राजपूत निवासी रोडा के मकान में पहुंचकर बाड़े में अवैध रूप से रखी 49 पेटी देशी शराब को जब्त किया गया।
n
गौरतलब है कि पुलिस की छापेमारी की भनक लगने पर आरोपी मौके पर शराब छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार देर शाम को मामला दर्ज कर जांच शुरू की व जांच से प्रकरण में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को नामजद किया व आरोपी रोड़ा निवासी मांगीलाल भादू, सुन्दरलाल बिश्नोई व वीरेंद्र सिंह को नामजद किया गया।
n
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवणकुमार, सौभाग्यसिंह, हैड कानि ओमप्रकाश, बलवान सिंह, कानि गणेशाराम, बलवीर, वीर सिंह सीटी की टीम ने कार्रवाई कर शराब जब्त की।