शक्ति अभियान नवाचार: ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन, गुड टच व बैड टच की हुई कार्यशाला

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा संचालित शक्ति अभियान नवाचार के अन्तर्गत गुड टच-बैड टच एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन नोखा नगर पालिका हॉल में रखा गया। कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित करवाया गया। जिसमें शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायत समिति, बाल अधिकारिता महिला अधिकारिता व आईसीडीएस विभाग को शामिल रखा गया।n

शक्ति अभियान का उद्देश्य वर्तमान समय में बिगडते लिंगानुपात को सुधारने, जिले को एनीमिया मुक्त करने, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और गुड टच-बैड टच के प्रति आमजन को जागरूक किया जाना है। इस अभियान से बेटियों व महिलाओं को स्वस्थ रहने व उचित वातावरण दिया जाना है। अभियान की रूपरेखा अनुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरान्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण दिया है।

n

कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को गुड टच व बैड टच एवं माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 1000 हजार ट्रेनर्स को ट्रेनिंग देकर आगामी प्रशिक्षण रूपरेखा तैयार की गई। नोखा बाल विकास परियोजना अधिकारी गिरिराज सिंह राठौड़ द्वारा कार्यक्रम का संचालन व शक्ति अभियान के उद्देश्यों व महत्वों के बारे में समस्त संभागियों को बताया। नोखा स्वास्थ्य विभाग डॉ. पिंकी द्वारा स्वास्थ्य के मानकों के बारे में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि जिसमें महिलाओं में माहवारी के समय स्वच्छता के प्रति लापरवाही से होने वाले बीमारियों की चर्चा की गई।

n

पोषण के साथ राज्य सरकार की उडान शक्ति योजना के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण करवाया जाना है। विक्रम व खेमाराम प्रशिक्षकों द्वारा जिला प्रशासन नवाचार के कार्यों को चरणबद्ध प्रशिक्षणार्थियों को बताया। इसी चरण में आगामी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण व जुलाई से प्रति शनिवार कार्यशाला आयोजन की जानकारी दी। महिला पर्यवेक्षक मंजू भांभू द्वारा ग्राम पंचायतों पर जनप्रतिनिधियों, पंथों, साथिनों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम, सहायिका अध्यापक आदि को शामिल रख कार्यशाला आयोजन व नवाचार का प्रचार-प्रसार करने की बात कही।

n

एसडीएम स्वाति गुप्ता व तहसीलदार नरेन्द्र बापेडिया द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु समस्त संभागियों व माताओं को प्रेरित किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page