नोखा में सत्याग्रह आज, केबिनेट मंत्री डुडी होंगे शामिल

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा युवाओं के हितों पर कुठाराघात करते हुए लाई गई अग्नीपथ योजना के विरोध में राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी (केबिनेट मंत्री) नोखा विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसजन एवं आमजन के साथ युवा साथियों के समर्थन में तहसील रोड़ नोखा पर सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक “शांतिपूर्ण सत्याग्रह” करेंगे।nइस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसजनों से नोखा पहुंचने का आह्वान किया गया।



