नोखा थानाधिकारी ने ली जनसहभागिता अभियान के तहत बैठक, ग्रामीणों व शहरवासियों को दी जानकारी

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान जनसहभागिता अभियान तहत के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने जनसहभागिता बैठक ली। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रासीसर, दैसलसर, सिंजगुरु के ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच वार्डपंच व मौजिज लोग व महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें लोगों को हथकढी शराब एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की जानकारी देने व पुलिस को सहयोग करने की हिदायत दी। महिला अधिकारों व सुरक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास व सहयोग की भावना की। वहीं थानाधिकारी ने नोखा के शहरी क्षेत्र के मोहनपुरा व महावीर चौक में भी बैठक ली व कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां या कोई किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे समय रहते अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।nnकाका चौकी में देर रात तक चली बैठक:- उदयपुर में हुई घटना को लेकर नोखाथानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड ने जनसहभागिता के तहत बुधवार रात को महावीर चौक में बैठक ली। इस अवसर काका चौकी के रामकिशन सोनी, जेठमल चांडक , मोहनलाल चोपड़ा, पार्षद देवकिशन चांडक, भतमल सोनी, प्रकाश तोषनीवाल, राजेन्द्र झंवर, मनोज चांडक, अशोक सोनी, दीपक चोपड़ा, मुकेश चांडक आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने नोखा क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करते हुवे सोशल मीडिया पर भड़काऊ मेसेज वायरल नही करने की अपील की और कहा कि हर मोहल्ले में जागरूक नागरिक बनकर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाकर पुलिस की मदद करे, ताकि पुलिस को अपराधी तक पहुचने में मदद मिलती रहे और अपराध भी कैमरों की वजह से कम हो। मोहल्लेवासियों में थानाधिकारी को मोहल्ले में लगाये कैमरों से अवगत करवाते हुवे पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page