उदयपुर हत्याकाण्ड में दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने हेतु दिया ज्ञापन:- नोखा एमएलए बिश्नोई व पालिकाध्यक्ष झंवर ने भी सौंपे ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते हुवे भाजपा नेता
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। विकास मंच नोखा द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी नोखा को उदयपुर में घटित कन्हैयालाल की जघन्य एवं निर्मम हत्या पर निन्दा करते हुए यह मांग की गई कि दोषियों को कड़ी से कड़ी से सजा दिलवाई जावे। इस घटना से नोखा क्षेत्र के आम लोगों में भय व गहरा आक्रोश व्याप्त है। अतः जन भावनाओं को समझते हुए सरकार को इस जघन्य घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जावे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न होवे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के साथ उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, पार्षद सद्दाम हुसैन एवं रामसिंह चरकड़ा ने उपखण्ड मुख्यालय पहुंचकर नोखा उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता को ज्ञापन सौंपा व दोषियों पर त्वरित कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग रखी।nnnnविभिन्न संगठनों ने सौंपे ज्ञापन:- नोखा में भारतीय जनता पार्टी नोखा के विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में जिहादी हिंसा में कन्हैयालाल की नृषंस हत्या त्वरित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नोखा की तरफ से ज्ञापन में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, मण्डल अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र संचेती, महामंत्री नरेन्द्र चौहान, राम सोनी ने, भाजपा एससी मोर्चा की तरफ से रमेशनाथ नायक, हनुमान गर्ग, मंगलाराम वाल्मिकि, देवकिशन वाल्मिकि ने, भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की तरफ से जगदीश भार्गव, रामसिंह रोड़ा, ओबीसी मोर्चा की तरफ से जगदीश छींपा, राधेश्याम सहित ने ज्ञापन दिया।nnइन्होंने भी सौंपे ज्ञापन:- उदयपुर में धारदार हथियार से टेलर कन्हैया की हत्या को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन भी नोखा क्षेत्र में रोष व्याप्त रहा। नोखा में दूसरे दिन भी विभिन्न संगठनों ने नोखा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा व हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। भाजपा बीकानेर देहात के जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्‌टड़ के नेतृत्व में पार्षद देवकिशन चांडक, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित व प्रतापसिंह पींपासर ने,  स्वर्णकार मित्र मंडल समिति नोखा के अध्यक्ष रामदयाल देवाल, रामअवतार कड़ेल, हीरालाल सोनी, पुनमचंद सोनी ने, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष कैलाश कठातला, लालचंद भादू, शिव माडिया, ओमप्रकाश देहड़ू ने, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामनिरंजन जोशी, युगल पारीक, सुरेन्द्रसिंह, मांगीलाल ने अलग अलग ज्ञापन सौंपे व कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page